October 10, 2024

5G network : मुख्यमंत्री श्री चौहान आज उज्जैन में 5 जी नेटवर्क का करेंगे शुभारंभ, 1 हज़ार एमबीपीएस स्पीड के साथ 1 जी बी डाटा मिलेगा फ्री

उज्जैन,14 दिसम्बर ( इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को उज्जैन आ रहे हैं। वे यहां पर विराट सन्त सम्मेलन में शामिल होंगे तथा त्रिवेणी संग्रहालय में 5जी का शुभारम्भ करेंगे। इसके शुरू होने के साथ ही महाकाल मंदिर के पास नवनिर्मित महाकाल महालोक 5जी हो जाएगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा, जो यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और महाकाल महालोक के दर्शन करने पहुंचते हैं।

श्रद्धालुओं को वाईफाई के जरिए 1जीबी 5जी डाटा फ्री दिया जाएगा, इसमें उन्हें 1 हजार एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। जियो कंपनी ने महाकाल मंदिर और महाकाल महालोक के आस-पास 5जी के टावर लगाएं हैं। जिससे श्रद्धालुओं को पूरे प्रांगण में सभी जगह बिना कोई असुविधा के मोबाइल में नेटवर्क मिलता रहेगा।

अभी तक मध्य प्रदेश में 4जी मोबाइल नेटवर्क सुविधा ही उपलब्ध थी। 4जी में 100 एमबीपीएस स्पीड मिलती है, लेकिन 5 जी में इससे दस गुना ज्यादा 1000 एमबीपीएस की स्पीड़ मिलती है, जिससे डाटा तुरंत ट्रांसफर होता है। इससे वीडियो डाउनलोड और अपलोड कुछ ही सेकेंड में हो जाते हैं। इसके साथ ही लाइव वीडियो के लिए भी 1 हजार एमबीपीएस की स्पीड सबसे उत्तम है।

कई महीने से चल रही थी 5जी लाने की तैयारी
मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में सबसे पहले 5G नेटवर्क सर्विस की शुरुआत की जा रही है। इसे लेकर पिछले डेढ़ महीने से तैयारी चल रही थी। एक प्राइवेट टेलीकाम कंपनी के अधिकारी का कहना है कि यहां पर आप्टिकल फाइबर की मदद से 5जी नेटवर्क को स्थापित करने में लगे हुए थे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ओर से महाकाल महालोक में टेस्ट करने के बाद कई जगहों पर पोल लगाए हैं। साथ कई स्थानों पर सपोर्ट सिस्टम भी लगाया गया है। महाकाल लोक में 3 मीटर, 6 मीटर और 12 मीटर के पोल लगे हैं।

प्रदेश के बाकी जिलों में थोड़ा इंतजार
मध्य प्रदेश के महाकाल में सबसे पहले 5जी सर्विस शुरू की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी 5जी नेटवर्क आएगा, लेकिन उसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। महाकाल महालोक के बाद 5जी सर्विस को विस्तार करते हुए उज्जैन के अन्य इलाकों में भी पहुंचाया जाएगा। 3 महीने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी 5जी सेवा का विस्तार कर दिया जाएगा।

You may have missed