mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 12 जनवरी को लाडली बहनों के बैंक खातों में सहायता राशि अंतरित करेंगे, रतलाम जिले की ढाई लाख से अधिक बहने 30 करोड़ से अधिक सहायता राशि से लाभान्वित होगी

रतलाम,11 जनवरी(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना अंतर्गत सहायता राशि अंतरित करेंगे। इस अवसर पर रतलाम जिले की 2 लाख 54 हजार 855 बहनों के बैंक खातों में 30 करोड़ 92 लाख 62 हजार रुपए राशि अंतरित की जावेगी।

कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे से होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों को माह दिसंबर 2024 की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैरपीएम उज्जवला योजना श्रेणी की लाडली बहन हितग्राहियों के बैंक खातों में भी सिंगल क्लिक से सहायता अनुदान राशि अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर रतलाम में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button