February 3, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों तथा पेंशन हितग्राहियों के खाते में राशि डाली, रतलाम जिले की लाडली बहनों के खातों में लगभग 31 करोड़ रुपए राशि अंतरित की गई

ladli bahna yojna

रतलाम,09 सितंबर(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 9 सितंबर को सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित की।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रूपये अंतरित की। इस अवसर पर रतलाम जिले की 2 लाख 55 हजार से अधिक लाडली बहनों के खातो में लगभग 31 करोड़ रुपए की सहायता राशि अंतरित की गई।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 107164 सामाजिक योजना पेंशन हितग्राहियों के खातो में भी राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे।

You may have missed