mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लाडली बहनों के खातों में राशि डाली, जिले की 2 लाख 55 हजार 107 बहने 30 करोड़ 95 लाख से अधिक राशि से लाभान्वित

रतलाम, 05 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 5 अक्टूबर को प्रदेश के दमोह से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की इस अवसर पर रतलाम जिले की 2 लाख 55 हजार 107 लाडली बहनों को कुल 30 करोड़ 95 लाख 56 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि का लाभ मिला।

इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 107028 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत समस्त एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना के हितग्राहियों को भी लाभ प्रदान किया गया।

इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर शक्ति अभिनंदन अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

Back to top button