January 23, 2025

सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का स्वागत

IMG-20240921-WA0016

रतलाम,21 सितम्बर(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा सीएम हाउस में सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रतलाम जैन समाज की ओर से भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम में रतलाम से जैन समाज के कई लोगों ने भाग लिया। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने मुख्यमंत्री सहित सभी आगंतुकों को रतलाम जैन समाज की ओर से मिच्छामी दुक्कडम कहा। उन्होंने समाज जन के लिए अभिनव कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

You may have missed