Chhattisgarh Band : उदयपुर हत्याकांड के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद, चेंबर आफ कामर्स सहित कई व्यापारिक संगठनों ने किया समर्थन
रायपुर,02जुलाई(इ खबर टुडे)। उदयपुर (राजस्थान) में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बंद को भाजपा, बजरंग दल, छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स सहित कई व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया है।
बंद के दौरान शिक्षण संस्थान, सब्जी-भाजी, फल बाजार, कपड़ा मार्केट, इलेक्ट्रानिक्स, सराफा, आटोमोबाइल आदि दुकानें दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोेसिएशन ने भी बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों को बंद रखने का आह्वान किया है।
विहिप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी ने कहा कि यह तालिबान नहीं है, भारत है। इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल बंद के माध्यम से हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं।
सरकार अलर्ट
बंद को देखते हुए सरकार ने पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। पुलिस मुख्यालय से सभी पुलिस अधीक्षकों को संदेनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात करने केनिर्देश दिए गए हैं।