Plane crash : राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी
भरतपुर,28 जनवरी(इ खबरटुडे)। राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस और प्रशासन को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक चार्टर्ड विमान विमान भरतपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में चारों ओर मलबा बिखरा दिखाई दे रहा है। इससे पहले भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा था कि चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
भरतपुर डीएसपी ने बताया कि सुबह करीब 10-10.15 बजे प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली। यहां आने के बाद पता चला कि यह IAF का फाइटर जेट है। मलबे को देखते हुए हम यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि यह लड़ाकू विमान है या सामान्य विमान। अभी यह भी साफ नहीं है कि पायलट बाहर निकल गए या अभी भी फंसे हैं।
भरतपुर के उच्चैन में यह हादसा हुआ है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मलबा बिखरा हुए दिखाई दे रहा है। सेना की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। यह भी साफ नहीं हुआ है कि विमान में कितने लोग सवार थे और हादसा क्यों हुआ?