
UPS update: सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। कई वर्षों से यूनिफाइड पेंशन स्कीम की बाट देख रहे केंद्रीय कर्मचारियों को अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। केंद्र सरकार 1 अप्रैल 2024 से यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने जा रही है। इसके लिए संपूर्ण तैयारी भी कर ली गई है। सरकार की इस योजना से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
25 वर्ष से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
पाठकों को बता दें कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए एक नई योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) ला रही है। इस योजना के तहत जो केंद्रीय कर्मचारी कम से कम 25 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।
1 अप्रैल से UPS के तहत ये कर्मचारी रिटायरमेंट से पहले आखिरी 12 महीनों के अपने औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत पैंशन के रूप में पाने के पात्र होंगे। सरकार की इस योजना से कम से कम 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा मिलेगी ।
जिन कर्मचारियों को बाजार से जुड़ी पेंशन के बजाय एक स्थिर और अनुमानित आय पसंद आती है, केंद्र सरकार द्वारा उन कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए
यूपीएस योजना लाई जा रही है।
25 वर्ष से कम सेवा वाले कर्मचारियों को मिलेगी 10000 रुपए प्रति माह पेंशन
केंद्र सरकार की नई यूपीएस योजना के तहत जिन कर्मचारियों ने 10 साल से अधिक लेकिन 25 साल से कम समय तक सेवा की है, उन्हें प्रति माह सरकार की तरफ से न्यूनतम 10,000 रुपए पैंशन मिलेगी। इसके अलावा पैंशनभोगी की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को पारिवारिक पेंशन के रूप में अंतिम पैंशन का 60 प्रतिशत देने का भी प्रावधान है।
एनपीएस (NPS) के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारी कर सकते हैं यूपीएस में स्विच
केंद्र सरकार के कर्मचारी, जो वर्तमान में राष्ट्रीय पैंशन प्रणाली (NPS) के तहत आते हैं, उन्हें सरकार ने यूपीएस योजना में स्विच करने की आजादी दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने इस योजना को हाइब्रिड मॉडल के रूप में डिजाइन किया है। इसमें सरकार द्वारा ओल्ड पैंशन स्कीम (OPS) और नैशनल पैंशन सिस्टम (NPS) दोनों की विशेषताओं को शामिल किया गया है।