January 23, 2025

Pathaan Censor Cut : सेंसर बोर्ड ने पठान के ‘बेशरम रंग’ गाने पर चलाई कैंची, भगवा कलर समेत फिल्म में कई कट्स

download

नई दिल्ली,29 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शाह रुख खान की फिल्म पठान को लेकर अब एक नया बदलाव आया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म पठान के निर्माता और फिल्म के निर्देशक को यह निर्देश दिया है कि शाह रुख खान की फिल्म व गाने में वे बदलाव लाएं। इस बात के निर्देश सीबीएससी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने गुरुवार को दिए है।

सीबीएससी के अध्यक्ष ने यश राज फिल्म्स को फिल्म पठान के रिवाइज वर्जन को सबमिट करने के लिए कहा है।इसके साथ उन्होंने इसे बोर्ड की गाइडेंस के अनुसार रखने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने बदलाव को लेकर निर्माताओं को कोई सुझाव नहीं दिया है। पठान का गाना बेशरम रंग रिलीज होने के बाद से विवादों में था। यह गाना 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था। इसमें दीपिका पादुकोण के कपड़े को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके चलते हिंदुओं की भावनाएं आहत होने की भी बातें हुई थी। मध्य प्रदेश की सरकार ने फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं होने देने की भी बात कह दी थी।

क्या ‘पठान’ वाले बदलेंगे भगवा बिकिनी
प्रसून जोशी ने कहा कि सीबीएफसी हमेशा ही रचनात्कमता और संवेदनशीलता के संतुलन का काम करती है। दर्शकों का भी बोर्ड से यही विश्वास जुड़ा है। हमासा भी यही भरोसा है कि हम आपस में बातचीत करके समाधान ढूंढें। अब सवाल ये है कि ‘पठान’ के गाने को लेकर जो विवाद हुआ था क्या मेकर्स उसे बदलेंगे। ये गाना बेशर्म रंग ही है जिसमें दीपिका की बिकिनी पर बवाल हुआ था। अब देखना ये है कि क्या मेकर्स इस गाने में बदलाव करेंगे। फिलहाल मेकर्स ने इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।

‘सीबीएफसी का काम क्रिएटिविटी और लोगों की भावनाओं के बीच संतुलन बनाना है’
प्रसून जोशी ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘पठान सीबीएफसी में एग्जामिनेशन कमीशन के सामने सर्टिफिकेशन के लिए आई थी, जिसकी अच्छे से जांच की गई और कमेटी ने निर्माताओं को फिल्म और गाने में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए हैं।’

You may have missed