December 25, 2024

रतलाम / पौधारोपण और रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 दिव्यांगों को उपकरण व हितलाभ वितरित

pm modi lalkila

रतलाम,17 सितम्बर(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी ने उत्साह एवं उल्लास से मनाया। इस मौके पर सेवा पखवाड़ा की शुरूआत करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में सुबह पौधारोपण किया गया।

बाद में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मोदीजी के दीर्घायु होने की कामना की। दोपहर में रंगोली सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 दिव्यांगों को उपकरण एवं हितलाभ का वितरण किया गया।

बाजना रोड स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला प्रभारी श्यमासुंदर शर्मा, विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन के आतिथ्य में पौधा रोपण किया गया। इसके बाद रोटरी हॉल में अ.भा. तेरा पंथ युवक परिषद् द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में सहभागिता कर कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

यहां सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक श्री काश्यप, महापौर श्री पटेल सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण ने उत्साहवर्धन किया।

जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि रक्तदान शिविर में तेरा पंथ युवक परिषद् द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं संगठन पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, जिला मंत्री शैलेंद्रसिंह सिसौदिया, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, आदित्य डागा, मंडल प्रभारी विनोद यादव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, जिला महामंत्री रविंद्र पाटीदार, राहुल उपमन्यु, जिला मंत्री शुभम चौहान, संजय पांचाल, संजय जाट, कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह राजावत, सिद्धार्थ मूणत, शिवम मूणत, किशन व्यास, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा चिराग असरानी, जयेश जाजोरिया, राहुल रांका, आयुष पड़ियार, श्रीकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

रंगोली सभागृह में आयोजित उपकरण एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना एवं जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई की उपस्थिति में हितग्राहियों को उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जमुना भीड़े, निगमायुक्त अभिषेक गेहलोत व कार्यक्रम प्रभारी हेमंत राहोरी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds