mainआलेख-राशिफल

सीबीएसई ने जारी की स्कूल के बाद करियर पर अ​भिभावकों के लिए हैंडबुक

केंद्रीय माध्यमिक ​शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने स्कूल और अ​भिभावकों के बीच अच्छे संबंध बनाने तथा विद्या​र्थियों के भविष्य को सुधारने के लिए एक हैंडबुक जारी की है। इसका नाम स्कूल के बाद करियर रखा गया है। यह बुक अ​भिभावकों के लिए जारी की गई है। सीबीएसई ने स्कूल मु​खियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं ताकि विद्या​र्थियों का भविष्य सुधारा जा सके। इसके लिए नोटिस जारी कर दिया है।


करियर बनाने में सहायक होगी बुक
छात्रों के भविष्य को लेकर सीबीएसई ने उनको मार्गदर्शन देने के लिए यह हैंडबुक बनाई है। इसमें विद्यार्थी भविष्य में अपना कैरियर किस फील्ड में बनाए, उसके बारे में मार्गदर्शन किया गया है। अपने करियर को ध्यान में रखते हुए यह बुक विद्या​र्थियों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। बोर्ड ने इस बुक को अ​भिभावकों के साथ भी सांझा करने के निर्देश दिए हैं।


क्या कहा गया निर्देश में
सीबीएसई ने स्कूल मु​खियों को जो नोटिस जारी किया गया है, उसमें कहा गया कि छात्रों को यह बुक करियर के लिए आप्शन देगी। आज के लगातार बढ़ते बाजार और इसमें संभावनाओं को खोजते हुए यह बुक बनाई गई है। सही उपकरणों और अंतरदृ​ष्टि से लैस यह बुक विद्या​र्थियों के लिए एक हितकारक साबित होगी। पढ़ाई के साथ कई बार विद्यार्थी व अ​भिभावक इस असमंजस में फंस जाते हैं कि उनको अब भविष्य में क्या करना चाहिए, जिससे उनका करियर आगे बढ़ सके। इसी असमंजस की ​स्थिति से बाहर निकलने के लिए यह हैंडबुक बनाई गई है। यह हैंडबुक एक सलाहकार व मार्गदर्शक के रुप में काम करेगी। इसमें करियर बनाने के विकल्पों का पता चलेगा। इसककेअलावा प्रवेश परीक्षा और 21 उच्च ​शिक्षा वर्टिकल पुस्तकों के महत्वपूर्ण भाग इस हैंडबुक में संकलित किए गए हैं।


सभी प्रकार के टॉपिक्स
बोर्ड की तरफ से कहा गया कि इस पुस्तक में सभी प्रकार के टॉपिक्स हैं। भविष्य में चल रही बाजार में उथलपुथल, कंपनियों में निवेश तथा किसी प्रकार की जॉब के लिए क्या करना चाहिए, इस हैंडबुक में हर प्रकार से करियर संवारने और उसे प्रभावी रुप से आगे बढ़ाने के लिए जो कुछ चाहिए, सभी कुछ दिया गया है।

Back to top button