April 30, 2024

CBSE Result : सीबीएसई ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट ; 87.33% स्टूडेंट पास; फर्स्ट-सेकेंड-थर्ड डिवीजन नहीं देंगे, न मेरिट लिस्ट बनेगी

नई दिल्ली, 12 मई (इ खबर टुडे)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12 वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया। इस साल कुल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं। 12वीं में 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने 95% और करीब 1.12 लाख स्टूडेंट्स ने 90% मार्क्स हासिल किए हैं।

त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप पर है। 98.64% के साथ बेंगलुरु दूसरी, 97.40% के साथ चेन्नई तीसरी, 93.24% के साथ दिल्ली वेस्ट चौथी और 91.84% के साथ पांचवी पोजिशन पर है।

अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए 3 बड़े बदलाव

नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों के चलते छात्रों में अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई ने तीन बड़े बदलाव किये है। इस बार सीबीएसई द्वारा रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं दी जाएगी। इसी प्रकार मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी। सीबीएसई द्वारा सब्जेक्ट वाइज सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1% स्टूडेंट्स को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

नंबर बढ़वाने पास स्टूडेंट भी दे सकेंगे कम्पार्टमेंट एग्जाम

सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि जो बच्चे पास हो चुके हैं, लेकिन किसी एक सब्जेक्ट में इंप्रूव करना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा कि वे पूरक परीक्षा में बैठकर अपने नंबर इंप्रूव कर सकते हैं। इसी तरह यदि किसी स्टूडेंट को 5 में से एक सब्जेक्ट में 33% से कम मार्क्स मिले हैं, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम पास करना होगा, जो जुलाई में होगा।

1 लाख 25 हजार 705 स्टूडेंट्स पूरक (कम्पार्टमेंट) परीक्षा देंगे। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी और रीवैल्युएशन 16 मई से करवा सकेंगे। बोर्ड ने 2024 की परीक्षाओं की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी।

38.83 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था CBSE एग्जाम

देश में CBSE 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं। दोनों एग्जाम में 3883710 परीक्षार्थी बैठे थे। कक्षा 10वीं के 21,86,940 और 12वीं के 16,96,770 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds