CBSE 12th Board Exam Canceled/सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त, पीएम मोदी ने की घोषणा
नई दिल्ली,01 जून (इ खबरटुडे)। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी की की अध्यक्षता में बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। इसमें 12वीं की फैसला निरस्त कर दी गई है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, निर्मला सीतारमण एवं शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
12 वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा निरस्त करने का फैसले पर पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा। छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों के बीच चिंता खत्म होनी चाहिए।
छात्रों को ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक परीक्षाओं को लेकर आज फैसला लेने वाले थे। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है।