November 15, 2024

CBSE 12वीं बोर्ड के अकाउंट्स का पेपर लीक होने की खबर, जांच शुरू

नई दिल्ली,15 मार्च (इ खबरटुडे)। देश में जारी केंद्रीय बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के बीच 12वीं बोर्ड के अकाउंट्स का पेपर लीक होने की खबर सामने आई है। सूचना के बाद सीबीएसई ने तत्काल इसकी जांच शुरू कर दी है और बोर्ड इसका पता लगाने में लगी है कि वाकई में पेपर लीक हुआ है या नहीं। अगर लीक हुआ है तो कहां से हुआ है।

पूरे मामले में सीबीएसई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है और बोर्ड ने पेपर लीक होने की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उनके पास भी पेपर लीक होने की शिकायत आई है जिसके बाद उन्होंने बोर्ड ऑफ एजुकेशन के अधिकारियों से बात कर मामले की जांच कर सीबीएसई अधिकारियों से शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है। बता दें कि 12वीं बोर्ड के अकाउंट्स का यह पेपर 15 मार्च गुरुवार को ही था।

You may have missed

This will close in 0 seconds