November 23, 2024

CBI Bribe : एक लाख रिश्वत लेते भोपाल ईएमई सेंटर में सहायक इंजीनियर को सीबीआई ने पकड़ा

भोपाल,03नवंबर(इ खबर टुडे)। सीबीआई ने भोपाल के बैरागढ़ में सेना के 3 ईएमई सेंटर के सहायक इंजीनियर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। सहायक इंजीनियर ने मानव संसाधन से जुड़ी सामग्रियों की आपूर्ति करने वाली फर्म से रिश्वत की मांग की थी। इसके अलावा दो अन्य सहयोगियों को भी सीबीआई ने आरोपी बनाया है।

बैरागढ़ में सेना के 3 ईएमई सेंटर के सहायक इंजीनियर जे जॉन कैनेडी के खिलाएफ सीबीआई को एक फर्म ने शिकायत की थी। फर्म सेना के ईएमई सेंटर में मानव संसाधन से जुड़ी सामग्री की सप्लाई करती है। फर्म से सेना के तीनों अधिकारियों ने भुगतान करने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद फर्म संचालन ने सीबीआई को शिकायत की थी। सीबीआई ने ईएमई सेंटर के असिस्टेंट इंजीनियर (गैरिसन) जे जॉन कैनेडी को रंगेहाथ पकड़ा। इसके अलावा सेना के असिस्टेंट इंजीनियर (गैरिसन) राजेंद्र सिंह यादव, और जूनियर ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटिव अरुण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की।

You may have missed