December 27, 2024

CBI Raid : कोयला तस्करी मामले में कानून मंत्री के घर CBI का छापा, चार अन्य ठिकानों पर भी पहुंची जांच एजेंसी

कोलकाता,07सितंबर(इ खबर टुडे)। कोयला घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के एक और मंत्री पर शिकंजा कस गया है। CBI की टीम ने पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री और तृणमूल नेता मलय घटक के आसनसोल स्थित आवास पर छापा मारा है। बुधवार को सुबह सीबीआई के अधिकारी अपने सुरक्षा दस्ते के साथ घटक के घर पहुंचे और रेड की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान उनके साथ स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी साथ हैं।

बताया जा रहा है कि राजनीतिक फंडिंग मामले में ये छापेमारी हो रही है। दिल्ली से लेकर राजस्थान और उत्तराखंड तक ये रेड चल रही है। मलय घटक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास माने जाते हैं और टीएमसी के कद्दावर नेता हैं। इससे पहले ईडी की टीम ने दो सितंबर को मलय घटक को समन भेजा था। उन्होंने कोयला घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए 14 सितंबर को तलब किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की भी एक मामले में कार्रवाई चल रही है। IT अधिकारियों ने देश के कई राज्यों में छापा मारा है। आईटी के निशाने पर कई छोटी राजनीतिक पार्टियां हैं। इन पर आरोप है कि ये डोनेशन के बदले कैश के खेल में शामिल हैं। आयकर विभाग ने बुधवार को पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) और उनके कर चोरी की जांच के तहत कई राज्यों में छापे मारे हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक इसे लेकर देशभर में छापेमारी शुरू हो चुकी है। दिल्ली से लेकर राजस्थान और उत्तराखंड तक ये रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद इन राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds