January 12, 2025

Girl Kidnapping : चौबीस घण्टों में अलग अलग स्थानों से छ: नाबालिग बालिकाओं के अपहरण के मामले दर्ज,पुलिस जुटी जांच में

rape

रतलाम,15 फरवरी (इ खबरटुडे)। बीते चौबीस घण्टों में जिले के अलग अलग स्थानों से छ: नाबालिग बालिकाओं के अपहरण की खबरें सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों समेत कुल छ: लोगों के खिलाफ अपहरण का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर बालिकाओं की खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती विगत 5 फरवरी से लापता है। अपने स्तर पर खोजबीन करने के बाद असफल रहने पर उसके परिजन मंगलवार को डीडी नजर पुलिस थाने पर पंहुचे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार शहर के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने की एक नाबालिग बालिका 10 फरवरी से लापता है। उसके परिजनों ने भी मंगलवार को पुलिस के पास पंहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में भी अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

आदिवासी अंचल के रावटी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका विगत 6 फरवरी से अपने घर से लापता है। उसके परिजनों ने मंगलवार को रावटी पुलिस थाने पर पंहुचकर संदेही कैलाश पिता दित्या मईडा नि.ग्राम ढोल उमरथाना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों को आशंका है कि संदेही बहला फुसला कर उनकी बालिका को भगा कर ले गया है। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सालरापाडा का संंदेही शैतान पिता पूंजा गणावा भी 31 जनवरी से 1 फरवरी की दरम्यानी रात को गांव की एक नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर रावटी पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है।

आदिवासी अंचल के एक और क्षेत्र सरवन में भी एक नाबालिग लडकी 11 फरवरी से लापता है। बालिका के परिजनों ने मंगलवार को सरवन थाने पर पंहुच कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिले के एक और थाना क्षेत्र रिंगनोद की एक नाबालिग बालिका सोमवार से लापता है। रिगनोद पुलिस ने बालिका के परिजनोंकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया है। छहो मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

You may have missed