रतलाम / जिले में बारिश में बढ़ रहे करंट के मामले, पिता, पुत्र सहित एक नाबालिग बालिका की करंट से मौत
रतलाम,06 जुलाई (इ खबर टुडे)। जिले में बारिश का दौर जारी होने के कारण करंट लगने के मामले भी आये दिन बढ़ रहे है। बीते चौबीस घंटे के अंदर जिले में करंट की चपेट में आने से पिता, पुत्र सहित एक नाबालिग बालिका की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आलोट थाना क्षैत्र अंतर्गत महेन्द्रसिह पिता लालसिह जाति सोंधिया राजपुत 24 वर्षीय खेत पर काम करते हुए बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट से झूंझता देख पिता 60 वर्षीय लालसिंह उसे बचाने गए, जिससे वो भी करंट की चपेट में आ गए। परिजन दोनों को तुरंत अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर ने दोनों जांच कर मृत घोषित कर दिया।
वही, बाजना थाना क्षैत्र अंतर्गत सोमवार सुबह नाबालिंग बालिका कवीता पिता नरसिह कटारा उम्र 15 साल निवासी ग्राम भडानकला घर के पास बनी टापरी में मवेशी बांधने गई, जहा पर बिजली के खुले तार ने कविता को अपनी चपेट में लिया। करंट लगने से कविता ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।