मिलादुन्नबी के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराने के मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज
रतलाम, 17 सितंबर (इ खबर टुडे)। सोमवार को शहर में निकाले गए मिलादुन्नबी के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराया जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। जांच एडिशनल एसपी को सौंपी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिमसमाज द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस में कुछ लोग फिलिस्तीन का झंडा लेकर फहरा रहे थे। फिलिस्तीन का झंडा फहराया जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था और सबसे पहले ‘इ खबर टुडे’ ने यह समाचार प्रकाशित किया था। फिलिस्तीन का झंडा फहराया जाने से लोगों में भिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया सामने आई थी।
गणेश चतुर्थी पर हुई घटनाओं के बाद फिलिस्तीन का झंडा फहराया जाने से लोगों में आक्रोश भी देखा गया। संजय पाटीदार नामक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद इस घटना की रिपोर्ट पुलिस को दर्ज कराई। जिस पर से पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय संहिता (बी एन एस) 2023, 197(2) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मुस्लिमसमाज द्वारा जुलूस में कुछ लोगो ने फिलिस्तीन का झंडा लेकर फहराने की शिकायत मिलने के बाद जांच एडिशनल एसपी को सौप दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है।