February 2, 2025

Criminal Case : सीडीएस विपिन रावत की मृत्यु पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

fir

रतलाम,16 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। भारत के पहले चीफ आफ डिफेन्स स्टाफ (सीडीएस) विपिन रावत की हैलीकाप्टर दुर्घटना में दुखद मृत्यु के बाद जहां पूरे देश में शोक की लहर फैल गई,वहीं कुछ राष्ट्र द्रोही तत्वों ने इस हादसे पर खुशी का इजहार भी किया। देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे है। रतलाम में भी ऐसे तत्वों की कमी नहीं है,जिन्हे सीडीएस की मृत्यु पर प्रसन्नता हुई है। ऐसे ही एक मामले में सीडीएस को लेकर व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दो लोगों के खिलाफ माणकचौक पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

उक्त आपराधिक प्रकरण भाजपा के युवा नेता आशीष सोनी की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है। श्री सोनी ने बताया कि उन्हे उनके एक मित्र ने एक व्हाट्सएप ग्र्रुप पर किसी व्यक्ति द्वारा की गई आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीन शाट भेजे थे। उक्त आपत्तिजनक पोस्ट में सीडीएस की मृत्यु को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। श्री सोनी ने बताया कि व्हाट्सएप के एक ग्र्रुप मेरा भारत महान पर उक्त टिप्पणी मोबाइल नम्बर 94071 78680 से की गई थी। उक्त नम्बर के सामने मोहम्मद शकील कुरैशी का नाम लिखा हुआ था। जबकि इस व्हाट्सएप ग्र्रुप का एडमिन मोबाइल नम्बर 9425428788 का धारक है। माणकचौक पुलिस ने आशीष सोनी की रिपोर्ट पर उक्त दोनो मोबाइल नम्बर धारकों के खिलाफ सांप्रदायिक विद्वेष बढाने का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

You may have missed