January 23, 2025

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर प्रकरण दर्ज ,दवा विक्रेता से रूपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

kamleshvar

रतलाम, 29 फरवरी(इ खबर टुडे)। पुरे प्रदेश में एक मात्र निर्दलीय सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार इन दिनों विवादों के चलते सुर्खियों में बने हुए है। ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया है जहा विधायक का दवा विक्रेता से रूपये, मांगने का मामला सामने आया है, साथ ही इस पुरे मामले का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर निर्दलीय विधायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फ़रियादी मेडिकल स्टोर संचालक तपन रॉय निवासी बाजना ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने फोन पर धमकाते हुए मुझसे रुपयों की मांग की। उल्लेखनीय है कि उक्त मामले का एक वीडियो और ऑडियो काफी दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जो मीडिया में सुर्खियो बने हुए थे। फ़रियादी तपन रॉय ने बताया कि 19 फ़रवरी शाम चार बजे मेरे फोन पर नए नंबरों से फोन आया मेने जब फोन उठाया तो सामने वाले एक व्यक्ति ने मुझे बोला तू क्या तपन बोल रहा है मेने बोला आप कौन बोल रहे हो। जिसपर सामने वाला व्यक्ति बोला में कौन बोल रहा हु वो तुझे बाद में बताऊंगा जिसके बाद मेने फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद मेरे कर्मचारी अंकेल चारेल के मोबाईल पर फोन आया और सामने से बोला कि में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार बोल रहा हु। और अंकेल को गाली देते हुए मुझ से बायत कराने को बोला ,जिसके बाद अंकेल ने मुझे फोन दिया और जिसके बाद कमलेश्वर डोडियार ने मुझ से गाली गलौच करते हुए बोला कि तू बिना लाइसेंस के मेडिकल की दुकान चला रहा है,और एक करोड़ की मांग की।

मोबाईल फोन पर विधायक कमलेश्वर ने तपन को अगले दिन सैलाना स्थित अपने कार्यालय में आने को कहा और अगले दिन जब तपन विधायक कार्यालय पर पहुंचा तो विधायक कमलेश्वर ने तपन को धमकाते हुए कहा कि अगर तपन ने एक करोड़ रूपये नहीं दिए तो वह धंधा नहीं कर पायेगा। कार्यालय में धमकी देने से पहले तपन का मोबाईल फोन भी बाहर रखवा दिया गया था। तपन को धमकाने के बाद विधायक ने तपन के साथ गये अंकेल चारेल को भी धमकाया ,तपन ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि इस धमकी से वह बहुत डर गया था। तपन ने बताया कि 23 फ़रवरी को दोपहर ढाई बजे विधायक कमलेश्वर डोडियार और विधायक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर तपन की दुकान पर पहुंचे और फिर से एक करोड़ की मांग करते हुए धमकाने लगे, इसके बाद तपन से सैलाना थाने पर पहुंच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने विधायक कमलेश्वर डोडियार और विधायक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर के विरुद्ध धारा 323,294 ,506 ,384 327 ,34 के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही शुरू की है।

You may have missed