December 24, 2024

फोरलेन पर मिले दो युवकों के शव का मामला सुलझा,गैैंगवार के चलते की गई थी हत्या,सात आरोपी गिरफ्तार,चौदह की तलाश जारी (देखिए विडियो)

murder pc sp

रतलाम,26 मार्च (इ खबरटुडे)। करीब पांच दिन पहले महू नीमच फोरलेन पर नामली के समीप काण्डरवासा फन्टे के पास मिले दो युवकों के क्षत विक्षत शवों की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दोनो युवकों की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद उनके शव यहां लाकर फैंक दिए गए थे। दोनो युवकों की हत्या गैैंगवार के चलते की गई। पुलिस ने हत्या में लिप्त सात आरोपियों को धर दबोचा है,जबकि चौदह आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस को मिली इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। श्री लोढा ने बताया कि विगत 21 मार्च को फोरलेन पर काण्डरवासा फन्टे के पास दो युवकों के शव पाए गए थे। मृतकों की शिनाख्त केशव पिता विष्णुलाल गूर्जर 29 नि.ग्राम सेमलिया थाना नामली और गजेन्द्र पिता पूनमचन्द डोडिया जाति नाई 29 वर्ष नि..ग्राम अमलेठा के रुप में हुई थी। घटनास्थल पर की गई जांच,मृतकों के पोस्टमार्टम और कुछ अन्य तथ्यों से यह स्पष्ट हुआ था कि मृतकों की हत्या की गई है और हत्या को छुपाने के उद्देश्य से आरोपियों ने इसे दुर्घटना का रुप देने की कोशिश की थी। मृतकों के परिजनों ने भी इस घटना को दुर्घटना मानने से साफ इंकार कर दिया था और उनका आरोप था कि मृतकों की हत्या की गई है। मृतकों के परिजनों ने फोरलेन पर चक्काजाम भी किया था।

एसपी श्री लोढा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की। मामले के पर्दाफाश के लिए एसपी के द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर जांच को आगे बढाया गया। घटना के सारे पहलुओं की जांच,घटना से जुडे परिस्थितिजन्य साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पता चला कि आपसी रंजिश के चलते सूर्यपाल सिंह,कान्हा जाट,राहूल जाट,ध्रुव जाट,बबलू गूर्जर,सौरभ मराठा,राजाराम चौधरी और इनके 13 अन्य साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से साजिश रचकर हत्या को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि मृतक केशरिया ग्रुप के सदस्य थे जबकि हमलावर विश्वास ग्रुप के सदस्य थे। इन दोनो ग्रुपो में दो साल से आपसी संघर्ष चल रहा था।

विश्वास ग्रुप के सूर्यपाल सिंह और कान्हा जाट आदि ने केशव गूर्जर और गजेन्द्र सिंह डोडीया की रेकी की और बांगरोद से नेगडदा के कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल से जा रहे दोनो केशव और गजेन्द्र को चार पहिया वाहन से टक्कर मारी। चार पहिया वाहन की टक्कर से जब वे गिर गए तो आरोपियों ने हाकी स्टिक,फावडा,और गेती जैसे हथियारों से उनके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की। उन्हे तब तक मारा गया,जब तक कि उन्होने दम नहीं तोड दिया।

दोनो की मौत के बाद इस हत्या को रोड एक्सीडेन्ट जैसा बनाने के लिए पहले शवों को चार पहिया वाहन से कुचला गया और फिर इन लाशों को चार पहिया वाहन में भरकर नेगडदा,बरबोदना,गुणावद घटवास सिखेडी होते हुए भदवासा के रास्ते महू नीमच फोरलेन पर काण्डरवासा फन्टे से कुछ आगे दोनो शवों को रोड पर फेंक दिया गया। मृतकों की मोटर साइकिल भी चार पहिया वाहन में रखकर लाई गई थी,उसे भी वहीं रोड पर फेंक दिया गया। आरोपियों ने मृतकों के मोबाइल भी तोड कर फेंक दिए और वहां से भाग निकले।

सारे मामले की गुत्थी सुलझने के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल सर्यपाल सिंह,कान्हा जाट इत्यादि सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त फावडा जब्त कर लिया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त काले रंग की क्रेटा कार,काले रंग की एक ओरा कार,एक पल्स काल इस प्रकार तीन कारें और आरोपियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए है। हत्या को अंजाम देने में शामिल रहे सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है,जबकि चौदह फरार है। जिनकी तलाश जारी है।

01.सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह पडियार जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम ( कुल अपराध -12 )
02.राहुल पिता शंकरलाल जाट उम्र 30 साल निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हा.मु.कस्तुरबा नगर रतलाम ( कुल अपराध -06 )
03.बबलु पिता अमृतलाल गुर्जर उम्र 31 साल निवासी ग्राम बिबडोद थाना दिनदयाल नगर रतलाम ( कुल अपराध -02 )
04.शैलेन्द्र उर्फ शेलु पिता रमेश डिंडोर उम्र 28 साल निवासी पिपली चौक नामली ( कुल अपराध -05 )
05.अंकित पिता मुकेश कुमावत उम्र 28 साल निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली ( कुल अपराध-01)
06.योगेश पिता भवरलाल राठौर जाति तेली उम्र 23 साल निवासी होली चौक नामली( कुल अपराध-01)
07.अभिषेक पिता रणछोड जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम धमोत्तर थाना नामली ( कुल अपराध-01)

01.कान्हा जाट निवासी नेगडदा, 02. दीपक जाट निवासी नेगडदा, 03.प्रदीप जोशी निवासी नेगडदा, 04.समरथ चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा, 05. रोहित कुमावत निवासी नामली, 06.दीपक गेहलोत निवासी नामली, 07.विजय मेट निवासी नामली, 08.सौरभ गेहलोत निवासी नामली, 09.सौरभ रोगें जाति मराठा निवासी मिडटाऊन कालोनी रतलाम,10.राजाराम चौधरी जाति गायरी निवासी जड़वासा कला,11.दीपक गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर रतलाम ,12. चरणसिंह जाट निवासी नेगड़दा,13. ध्रुव जाट निवासी नामली,व 14.भगवानसिंह निवासी ग्राम बडोदिया थाना नामली

1.घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की क्रेटा कार किमती 10 लाख रुपये

  1. घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की ओरा कार किमती 07 लाख रुपये
  2. घटना में प्रयुक्त एक पल्स कार किमती 04 लाख रुपये
  3. घटना में प्रयुक्त एक फावडा
  4. घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन कुल किमती 01.50 लाख रुपये

एसपी श्री लोढा ने बताया ग्रुपों की आपसी लडाई में हत्या का यह मामला सामने आने के बाद अब ये ग्रुप पुलिस के रडार पर है। श्री लोढा ने बताया कि रतलाम में सूर्या ग्रुप,,केशरिया ग्रुप,,विश्वास ग्रुप,जैसे ग्रुप, चलाए जा रहे है। इनके सदस्यों की पुलिस द्वारा बाकायदा हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है,ताकि इन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। एसपी ने बताया कि इन ग्रुपों के जो भी सदस्य अवैधानिक या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कडी से कडी कायवाही सुनिश्चित की जाएगी।

दोहरे हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस विभाग के कई सदस्यों ने सराहनीय कार्य किया। इसमें धार के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह सिसोदिया,नामली थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान उनि.सचिन डावर, उनि.अनुराग यादव, उनि.रविन्द्र कुमार मालवीय, उनि.के.के.सिंह पटेल, सउनि.संतोष अग्रिहोत्री, महेश कुमार चौधरी, सरदारसिंह परमार, प्रआर शैलेष ठकराल, गोपाल खराडी, राहुल जाट, महेन्द्रसिंह राठौर, दीपक बौरासी, आर मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, शिवराम मोर्य, शांतिलाल राठौर, राघवेन्द्र जाट, अविनाश यादव, मनोज मुजाल्दे , बहादुरसिंह, मदन भर्रावत, गोपाल मदारिया, आर कुनाल रावत, आर.चालक मयंक जाटव ,डीएसबी शाखा रतलाम के सउनि.शिवनाम देव, प्रआर योगेन्द्रसिंह, जितेन्द्र जायसवाल, विजय पंजाबी और सायबर सेल रतलाम के प्रआर हिम्मतसिंह,आर विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास 05.(रेडियो शाखा रतलाम उनि.राजा तिवारी सउनि देवेंद्र ठाकुर, प्र.आर शांतिलाल डिंडोर, आर.पारस चावला, आर. विनोद सूर्यवंशी, आर. लाखन धाबाई, आर. देवेंद्र डोडिया आदि शामिल थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds