December 24, 2024

Punjab CM Resign : कैप्‍टन अमरिंदर का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा,सिद्धू को बताया पाकिस्तान का आदमी, कांग्रेस को चेतावनी,अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया तो विरोध करेंगे

amrinder navjot

चंडीगढ़,18 सितम्बर (इ खबरटुडे)। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया है। कैप्‍टन ने राजभवन पहुंच कर राज्‍यपाल को इस्‍तीफा दे दिया।अगला मुख्यमंत्री बनने तक कैप्टन अमरिंदर सिंह कार्यकारी मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उधर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्‍ताव पारित कर पार्टी विधायक दल का नया नेता व अगला मुख्‍यमंत्री चुनने का अधिकार पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया।मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा हमला करते हुए सिद्धू को पाकिस्तान का आदमी बताया। कैप्टन ने कांग्रेस को यह चेतावनी भी दी है की यदि सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया गया तो वे इसका विरोध करेंगे क्योकि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के इ्रस्‍तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के 80 में 78 विधायक मौजूद थे। बैठक में दो प्रस्‍ताव पारित किए गए। एक प्रस्‍ताव में मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता के तौर पर पंजाब व पार्टी की सेवा के लिए कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का धन्‍यवाद किया गया। उम्‍मीद जताई गई कि भविष्‍य में भी पार्टी को उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। दूसरे प्रस्‍ताव में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता व नए मुख्‍यमंत्री के चुनाव करने का अधिकार कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया गया। इस बारे में प्रस्‍ताव कैप्‍टन कैबिनेट के वरिष्‍ठ मंत्री ब्रह्म मोेहिंदरा ने रखा। अब माना जा रहा है कि सोनिया गांधी जल्‍द ही कांग्रेस विधायक दल के नए नेता व पंजाब के अगले मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगी।

कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा- मेरा अपमान किया गया, खुले हैं सभी सियासी विकल्‍प

इस्‍तीफा देेने के बाद राजभवन के बाहर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्‍होंने सुबह ही कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी काे अपने इस्‍तीफे की जानकारी दे दी थी। मेरा अपमान किया गया। सरकार चलाने को लेेकर लेकर संदेह किया गया। मैंं अपने समर्थकों के साथ बैठक कर भविष्‍य की रणनीति तय करुंगा। दूसरी ओर, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार कैप्‍टन संदीप संधू और मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा हमला करते हुए सिद्धू को पाकिस्तान का आदमी बताया। कैप्टन ने कांग्रेस हाई कमान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया गया तो वे इसका विरोध करेंगे क्योकि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। कैप्टन ने यह भी कहा की सिद्धू इमरान और बाजवा का दोस्त है।

कैप्‍टन के राजनीतिक सलाहकार व चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने भी दिया इस्‍तीफा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा। उनके साथ उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार, सांसद पत्नी परनीत कौर व अन्य वरिष्ठ सहयोगी भी थे। कैप्‍टन ने अपने सरकारी आवास पर अपने समर्थक मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की।

बाद में राजभवन के बाहर मीडिया से बातचीत में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पिछले दो महीने में यह तीसरी बार हाेगा कि विधायकों बैठक होगी। मेरे सरकार चलाने पर संशय पैदा किया गया। मैं अपमानित महसूस कर रहा था और इसी कारण इ्रस्‍तीफा देने का फैसला किया। उन्‍होंने कहा, कहना चाहता हूं कि मैंने इस्तीफा दे दिया है। मेरी भविष्‍य की राजनीति के सभी विकल्प खुले हैं। मैं उसको यूस कर सकता हूं। मैं अपने साथियों के साथ बैठक कर भविष्‍य की रणनीति तय करुंगा।

कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा, मैं कांग्रेस में ही हूं। अपने साथियों से बात करूंगा फिर अपना भविष्य की रणनीति तय करूंगा। कैप्टन ने स्पष्ट किया कि मैंने केवल मुख्‍यमंत्री पद इस्तीफा दिया है। कैप्टन ने कहा कि जिस तरह की बातें हो रही थीं उससे मैं पिछले काफी समय से अपमानित महसूस कर रहा था।

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने की समर्थक विधायकों, सांसदों व मंत्रियों के संग बैठक

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सिसवां फार्म हाउस से निकलकर अपनी सेक्टर दो स्थित अपनी सरकारी रिहायश पर पहुंचे थे। वहां उन्‍होेंने अपने समर्थक मंत्रियों ,विधायकों व सांसदों से मीटिंग की। इस मीटिंग में सांसद मोहम्मद सद्दीक, जसबीर सिंह डिंपा, मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, गुरजीत औजला भी माैजूद थे। इसके अलावा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ,साधू सिंह धर्मसोत, डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, राकेश पांडे, रमनजीत सिंह सिक्की, राजकुमार चब्बेवाल, राणा गुरमीत सिंह सोढी, ब्रह्म मोहिंदरा, नवतेज सिंह चीमा, तरसेम सिंह डीसी, रजिंदर सिंह, हरप्रताप सिंह अजनाला और केवल ढिल्लों भी बैठक में शामिल हुए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds