October 12, 2024

Cancer Screening Camp : कैंसर स्क्रीनिंग शिविर 3 और 4 मार्च को एमसीएच अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा आयोजित

रतलाम,02 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में 3 एवं 4 मार्च को जिला चिकित्सालय एवं एमसीएच अस्पताल रतलाम, सिविल अस्पताल जावरा एवं आलोट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना, नामली, पिपलोदा, बाजना, खारवाकलां और ताल पर कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि उक्त शिविरों में ओरल, ब्रैस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग प्रशिक्षित स्टॉफ नर्स/ चिकित्सक द्वारा करवाई जाएगी। इस कार्य हेतु स्टॉफ नर्स/चिकित्सक की नामजद ड्यूटी लगाई गई है। शरीर में किसी भी हिस्से में अचानक गठान महसूस होने पर उसे गंभीरता से लेना चाहिए एवं तत्काल उपचार करना चाहिए। मुँह के कैंसर के मुख्य लक्षण इस प्रकार है, होंठ या मुंह पर न ठीक होने वाला छाला, मुंह के किसी हिस्से का बढ़ना, मुंह से खून आना, दांत ढीले हो जाना, मुंह में दर्द या खाना निगलने में कठिनाई,गर्दन में अचानक गांठ हो जाना, कान में दर्द होना, अचानक से वजन घटना, मुंह पुरा ना खुल पाना, इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देने पर जिला चिकित्सालय में परीक्षण करा सकते हैं।

शिविर के दौरान नि:शुल्क जांच और उपचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण संभोग के दौरान या बाद में योनि से असामान्य रक्तस्राव, मासिक धर्म के बीच योनि से असामान्य रक्तस्राव, रजोनिवृत्ति के बाद असामान्य योनि रक्तस्राव, दुर्गंध के साथ पानीदार, खूनी भारी योनि स्राव, पेडू में दर्द, संभोग के दौरान दर्द आदि मुख्य है। महिलाओं में इस प्रकार का किसी भी प्रकार का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर एमसीएच अस्पताल में 3 और 4 मार्च को स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान नि:शुल्क जांच और उपचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महिलाओं संबंधित किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय समस्या होने पर शिविर में जांच और उपचार प्राप्त कर सकते हैं।

स्तन कैंसर के मुख्य लक्षण छाती के पूरे या हिस्से में सूजन (लेकिन एक स्थापित गांठ महसूस न करें) त्वचा में जलन या डिम्पल का संरेखण (एक नारंगी की त्वचा के समान उत्तराधिकार के लिए), निपल्स या त्वचा के एक क्षेत्र का पीछे हटना (संकुचन), स्तन या निप्पल पर त्वचा का लाल होना, छिलना या बढ़ना, स्तन के दूध के अलावा अन्य निप्पल डिस्चार्ज, खासकर अगर यह खूनी हो आदि है। इनमें से किसी भी प्रकार के कोई भी लक्षण महसूस होने अथवा दिखाई देने पर तत्काल शासकीय एमसीएच अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं। 3 और 4 मार्च को आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान महिलाओं से संबंधित चिकित्सकीय समस्याओं का नि:शुल्क जांच और उपचार किया जाएगा।

You may have missed