December 24, 2024

Ayushman cards : श्रमिकों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु शनिवार, रविवार को रतलाम शहर में कैंप आयोजित किए जाएंगे

download (1)

रतलाम,28 फरवरी (इ खबर टुडे)। आयुष्मान कार्ड का लाभ अधिकाधिक पात्र श्रमिक व्यक्तियों को मिले, इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रतलाम शहर में आने वाले शनिवार तथा रविवार को कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंप आयोजन अलकापुरी क्षेत्र में किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सोमवार को संपन्न समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में एसडीएम शहर तथा निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया। अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया आदि अधिकारी उपस्थित थे।

निर्देशानुसार अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों तथा नियमितीकरण की प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को सर्वेक्षण करके सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सभी नगर पालिका अधिकारियों को आगामी गुरुवार तक सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। बैठक में जीएमडीसी मुकेश शर्मा ने बताया कि उद्यम क्रांति योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वर्तमान में 100 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। उप संचालक उद्यानिकी पी.एस. कनेल ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना में 10 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में 27 फरवरी को 75 प्रतिशत से भी अधिक लक्ष्य पूर्ति की गई।

कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में और तेजी लाई जाए। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं रहे। सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को सक्रिय किया जाए, सभी एसडीएम को भी निर्देशित किया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सप्ताहिक की समीक्षा करें। बताया गया कि जावरा तथा पिपलोदा क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति बेहतर नहीं है।

जिले में आगामी गेहूं उपार्जन की समीक्षा में जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि अब तक 19742 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। कलेक्टर ने जिला उपार्जन समिति की बैठक आगामी बुधवार को आयोजित करने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिले में गेहूं खरीदी के लिए 65 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इस बार भी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह खरीदी का कार्य करेंगे। उपार्जन प्रक्रिया दोषरहित रहे, इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण हेतु जिले में भूमि आवंटन कार्य जारी है। समीक्षा में बताया गया कि सैलाना अनु विभाग क्षेत्र के ग्राम गढ़ी गमना, सकरावदा तथा बजरंगगढ़ में भूमि आवंटन अभी शेष है इसके लिए कलेक्टर द्वारा एसडीएम सेलाना को निर्देशित किया गया।

नगर निगम की लंबित शिकायतों के संबंध में निगम आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि शहर में दिव्यांग पार्क निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है जो 36 लाख रुपए की लागत से 17 हजार स्क्वायर फीट में तैयार किया जाएगा। कलेक्टर ने एस्टीमेट सामाजिक न्याय विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए। शहर की अरिहंत का परिसर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में निगम आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जलापूर्ति के लिए लाइन निर्माण एवं मरम्मत का कार्य चालू है। डोंगरे नगर में भूमि के छोटे-छोटे टुकड़ों में विक्रय की शिकायत पर जांच की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds