January 24, 2025

मिलावट से मुक्ति अभियान, 18 नमूने फेल, अपर कलेक्टर न्यायालय में हुए प्रकरण दर्ज

milawat

रतलाम, 07 सितंबर(इ खबर टुडे)। राज्य शासन के मिलावट से मुक्ति अभियान का सफल क्रियान्वयन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में जारी है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार नमूने लेकर कार्रवाई की जा रही है। रतलाम जिले से प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए नमूनों में से 18 नमूने फेल पाए गए हैं जिनके प्रकरण अपर कलेक्टर न्यायालय में दर्ज किए गए हैं जो कि विचाराधीन है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा ने बताया कि विगत माह अप्रैल से लेकर अगस्त तक जिले के शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानो, दुकानों का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाकर 253 नमूने प्राप्त किए गए जिनकी जांच के लिए खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। इनमें मिलावट की शंका के आधार पर 1 लाख 16 हजार रूपए मूल्य का मावा और घी भी सम्मिलित है जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

भोपाल प्रयोगशाला से जिले के 245 नमूने की जांच रिपोर्ट में 18 नमूने फेल पाए गए जो अपर कलेक्टर रतलाम के न्यायालय में दर्ज करके निर्णय हेतु विचाराधीन है। कुल 1 लाख 50 हजार रुपए जुर्माना राशि भी जमा की गई है। विगत 5 महीना में लाइसेंस और पंजीयन से जिले में 8 लाख 99 हजार रुपए का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ है।

You may have missed