December 23, 2024

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप तथा विधायक मथुरालाल डामर ने 12 करोड़ 29 लाख रुपए लागत की बंबोरी सिंचाई तालाब योजना का भूमिपूजन किया

Bambori

रतलाम,24 फरवरी (इ खबरटुडे)।प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप तथा रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने शनिवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के बंबोरी ग्राम में 12 करोड़ 29 लाख रुपए लागत की सिंचाई तालाब योजना का भूमिपूजन किया।

तालाब निर्माण से 440 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित होगी। 4 ग्रामों बंबोरी, संदला, झर तथा लुनेरा के लगभग 500 कृषक परिवार लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में विप्लव जैन, विक्रम सिंह लुनेरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, वासुदेव पाटीदार, नाथूलाल गामड़, ईश्वरलाल पाटीदार, राकेश पाटीदार, एसडीएम त्रिलोचन गौड आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि तालाब के निर्माण से क्षेत्र में खुशहाली आएगी। ग्रामीण क्षेत्र में खुशहाली आएगी तो शहर भी लाभान्वित होंगे क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की खुशहाली से शहर का सीधा संबंध होता है। श्री काश्यप ने कहा कि राज्य शासन विकास की गंगा बहा रहा है, जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए शासन प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासन की उपलब्धियों से देश गौरवान्वित हो रहा है। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हित की गई सड़कों में से अधिकांश सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। श्री काश्यप ने कहा कि ग्रामीणजन अपनी खेती में सिंचाई के लिए आधुनिक प्रणालियों को अपनाएं। उन्होंने बताया कि आगामी मार्च माह के पूर्व रतलाम में कृषि मेला आयोजित किया जाने वाला है जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा आधुनिक कृषि की जानकारी दी जाएगी। नवीनतम तकनीक सीखने को मिलेगी। राज्य शासन का प्रयास है कि खेती आधारित उद्योग लगे, किसानों को फसल का अधिकाधिक मूल्य मिले। राज्य शासन द्वारा उज्जैन में आगामी 1 तथा 2 मार्च को आयोजित होने वाले विक्रम उत्सव तथा अन्य आयोजनों में क्षेत्र की विविधता का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

इस अवसर पर ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने अपने संबोधन में कहा कि शासन के विकास कार्यक्रमों योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र में खुशहाली दिख रही है। आज क्षेत्र में भरपूर पानी और भरपूर फसल उत्पादन हो रहा है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मांन निधि जैसी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। बंबोरी तालाब के निर्माण से हमारे क्षेत्र के किसानों की खुशहाली में और वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में प्रदीप उपाध्याय ने अपने संबोधन में राज्य शासन की योजनाओं कार्यक्रमों का जिक्र किया और कहा कि शासन द्वारा सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इस दौरान ईश्वरलाल पाटीदार तथा राकेश पाटीदार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री पी.के. खरत, नायब तहसीलदार मनोज भी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds