January 24, 2025

CAA पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, ‘मोदी कर रहे अच्छा काम, एकाध घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं’

modi and trump

नई दिल्ली,25 फरवरी( इ खबर टुडे)। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दिल्ली में जारी हिंसा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मजबूती से काम कर रहे हैं।

धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वे मजबूती से काम कर रहे हैं। वे मजबूत नेता हैं। धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर भारत अच्छा काम कर रहा है। एकाध घटनाओं पर मैंने उनसे बात नहीं की है।

मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा शुरू होने के साथ ही राजधानी दिल्ली में सीएए के विरोध के नाम पर हिंसा की जा रही है। जारी हिंसा में अब तक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल समेत 9 लोगों की जान जा चुकी है।

इस हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के चलते भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका।

You may have missed