April 29, 2024

Fraud : बीएसएफ जवान के साथ फर्जी निकाह रचा कर रतलाम निवासी युवती ने की लाखों की धोखाधडी

रतलाम,11 अगस्त (इ खबरटुडे)। देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी तक लगाने को तैयार रहने वाले बीएसएफ के एक जवान को निकाह के नाम पर लाखों का चूना लगाने का मामना सामने आया है। दिल्ली में पदस्थ बीएसएफ के एक जवान को रतलाम निवासी युवती ने फर्जी निकाह रचा कर उसे साढे चार लाख रु. से ज्यादा का चूना लगा दिया।

दिल्ली में पदस्थ बीएसएफ जवान फैयाज खान ने पुलिस को इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है। फैयाज खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि इन्द्रानगर (विनोबा नगर) निवासी करिश्मा शेख पिता निजामुद्दीन शेख ने इन्दौर निवासी एक व्यक्ति के साथ निकाह में रहते हुए फैयाज से भी निकाह रचा लिया। फैयाज से फर्जी निकाह करने के बाद उक्त युवती ने फैयाज से करीब साढे चार लाख रु. का खर्चा भी करवा दिया। फर्जी निकाह के करीब दो साल बाद जब फैयाज को पता चला कि जिस युवती से उसका निकाह हुआ था,वह तो पहले से ना सिर्फ शादीशुदा थी,बल्कि उसकी एक लडकी भी थी। यह जानकारी सामने आने के बाद फैयाज खान ने पुलिस को सारे मामले की शिकायत की।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में फैयाज खान ने बताया कि वर्ष 2020 फेसबुक और शादी डाट काम जैसी सोशल मीडीया वेबसाइट के माध्यम से उसका परिचय करिश्मा शेख से हुआ था। सोशल मीडीया पर परिचय होने के बाद फैयाज और करिश्मा की बातें होती रही और धीरे धीरे ये बातें प्यार में बदल गई। इस दौरान करिश्मा एक बार फैयाज के बुलाने पर दिल्ली भी पंहुची और उसके प्यार के चलते फैयाज ने उस पर करीब पचास हजार रु. का खर्चा भी किया। आखिरकार बात शादी तक पंहुची और 17 जुलाई 2020 को इन्दौर के एक होटल में फैयाज और करिश्मा का निकाह हो गया। निकाह के वक्त करिश्मा की मां साजेदा बी,बहन मोना शेख,भाई अमानुद्दीन शेख और नानी फरीदा शेख भी मौजूद थे। निकाह की रस्में पूरी कराने के लिए खजराना मदरसा इन्दौर के मौलाना युसूफ रजा पंहुचे थे,जिन्होने फैयाज और करिश्मा का निकाह करवाया।

करिश्मा से निकाह के बाद फैयाज ने जब जब करिश्मा को अपने साथ दिल्ली रहने को कहा वह बहाने बना कर टालती रही। लेकिन फैयाज की पत्नी होने के नाम पर उससे हर महीने पैसा लेती रही। जब जब फैयाज ने उससे साथ रहने को कहा वह टालमटोल करती रही। इसी दौरान एक बार करिश्मा के फोन पर आई एक फोनकाल फैयाज ने सुन ली। फोन करने वाला खुद को करिश्मा का शौहर (पति) बता रहा था। जब फैयाज ने उक्त व्यक्ति से बात की तो पता चला कि करिश्मा इन्दौर निवासी उक्त व्यक्ति से पहले ही निकाह कर चुकी थी और उस निकाह से उसकी एक लडकी भी हुई,जो कि करिश्मा के साथ ही रहती है। फैयाज को यह भी पता चला कि करिश्मा ने जिस वक्त फैयाज से निकाह किया था,वह इन्दौर निवासी व्यक्ति के साथ निकाह में थी और उसका तलाक नहीं हुआ था। ऐसी स्थिति में फैयाज और करिश्मा का निकाह पूरी तरह फर्जी था।

करिश्मा द्वारा ठगे जाने की जानकारी मिलने पर जब फैयाज ने करिश्मा को फोन लगाकर इस बात की सच्चाई जानने की कोशिश की,तो करिश्मा ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि अगर फैयाज ने रतलाम आने की कोशिश की तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। तब जाकर फैयाज को समझ में आया कि उक्त महिला निकाह के नाम पर धोखाधडी करने का ही काम करती है। फैयाज ने पूरे मामले की लिखित शिकायत रतलाम के पुलिस अधीक्षक को दर्ज कराई। अपनी शिकायत की जांच के लिए फैयाज बुधवार को रतलाम पंहुचा।

स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर पुलिस द्वारा फैयाज के बयान दर्ज किए गए। फैयाज ने बताया कि वह करिश्मा को अपनी पत्नी होने के नाते हर महीने हजारों रु. भेजता था। करिश्मा से परिचय होने से लेकर अब तक वह साढे चार लाख रु. से ज्यादा की राशि करिश्मा को दे चुका है,जबकि करिश्मा उसकी पत्नी है ही नहीं उनका निकाह ही फर्जी है। फैयाज ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में निकाह के नाम पर धोखाधडी करने वाली करिश्मा शेख के विरुद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज करने का निवेदन पुलिस से किया है।

बीएसएफ जवान फैयाज खान की शिकायत के सम्बन्ध में पूछे जाने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा का कहना है कि आवेदक की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds