mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / बस ने मारी दंपत्ति को टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल, बस चालक हुआ फरार

रतलाम, 09 जुलाई (इ खबर टुडे)। ताल थाना क्षैत्र में बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई। जब की पति गंभीर घायल हो गया जिसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त करके प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन सोमवार को शिवलाल जाति बलाई 51 वर्षीय, रामकुंवरबाई 48 वर्षीय निवासी ग्राम हिडी दोनों पति – पत्नी अपंनी लड़की से मिलने उसके ग्राम भैंसोला गए थे। लौटते समय खारवाकला महिदपुर रोड हरिओम ट्रेडर्स के पास ग्राम चापलाखेडी रोड पर सामने से तेज़ गति से आ रही बस क्र MP43 DM 0786 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पत्नी रामकुंवरबाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जब कि पति शिवलाल गंभीर घायल हो गया, जिसे रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।

पुलिस ने बताया की आरोपी बस चालाक ने दंपत्ति को टक्कर मार कर घटना स्थल से फरार हो गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने लाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी बस चालक की तलाश जारी है

Related Articles

Back to top button