November 14, 2024

नीमच में शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े चलाई गोलियां, जवाबी फायरिंग में एक हमलावर की मौत

नीमच , 04 फरवरी(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के नीमच में दिन दहाड़े शराब कारोबारी पर फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कार सवार लोगों ने शराब कारोबारी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें वे घायल हो गए, वहीं जवाबी फायरिंग में एक शूटर को गोली लगी जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।

जानकारी अनुसार नीमच निवासी शराब कारोबारी अशोक अरोरा अपने ऑफिस से अपनी कार से घर की ओर जा रहे थे। तभी केंट थाना क्षेत्र स्थित लायंस पार्क के पास सामने से आर रही कार (क्रेटा) में सवार लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें वे घायल हो गए।

जवाब में अशोक अरोरा की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें एक शूटर को गोली लगने से वह कार से नीचे गिर गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम बाबू मजहर उर्फ बाबू फकीर बताया जा रहा है। वहीं दो अन्य आरोपी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित तोलानी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। एसपी अमित तोलानी ने बताया शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर फायरिंग की गई, जिसमे वे घायल हुए हैं। वहीं जवाबी फायरिंग में एक की मौत हुई है। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ये पता करने में जुटी है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया।

You may have missed

This will close in 0 seconds