December 24, 2024

Crime news : नागदा के पास पुलिस एवं कंजर गैंग में चली गोलियां, एक कंजर घायल, थाना प्रभारी बाल बाल बचे

IMG-20220505-WA0031

उज्जैन,05मई (इ खबरटुडे)/बृजेश परमार। बुधवार देर रात नागदा के पास पुलिस एवं कंजर गैंग के बीच मुठभेड हुई है। दोंनों और से डेढ दर्जन गोलियां दागी गई। इस गोलीबारी में नागदा थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा बाल बाल बचे हैं।एक कंजर को पांव में गोली लगने पर उसे घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया है। एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने गुरूवार सुबह मुठभेड स्थल का मौका मुआयना किया है।

नागदा थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा बुधवार को कंजरों के वाहन चोरी के लिए आने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी श्री शर्मा पुलिस बल के साथ ग्राम रजला, टूटियाखेडी के कच्चे रास्ते पर इसको लेकर चेकिंग के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक ही मोटर सायकल पर सवार तीन लोग उन्हे आते दिखाई दिए। पुलिस पार्टी ने उन्हे रूकने के लिए आदेशित किया गया था। इसी दौरान कंजरो द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी गई।

कंजरों की और से चलाई गई गोली थाना प्रभारी श्री शर्मा के कान के पास से निकल गई। आत्म रक्षार्थ पुलिस टीम की और से फायरिंग की गई जिसमें मिठ्ठू कंजर पिता बचनिया उम्र. 22 साल निवासी ग्राम लाखाखेडी थाना चोमेला जिला झालावाड राजस्थान को पांव में गोली लगी और उसके गिरने पर पुलिस पार्टी ने उसे पकड़ लिया। उसके दो साथी राकेश उर्फ जगीरा पिता रामकैलाश कंजर एवं उदयसिंह उर्फ बाबू पिता परथिया कंजर दोनों निवासी ग्राम लाखाखेडी थाना चोमेला जिला झालावाड राजस्थान अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। घायल मिटठू कंजर को पुलिस ने सिविल अस्पताल नागदा में भर्ती किया है।

सीएसपी मनोज रत्नाकर के अनुसार आरोपियों की और से भागने के दौरान पुलिस पार्टी पर आग्नेय अस्त्र से हमला किया गया,जिसमें टीआई श्री शर्मा के कान के पास से गोली निकल गई और वे बाल-बाल बचे। पुलिस ने आत्मरक्षा में 08 हवाई फायर किए हैं। इसी में मिटठू कंजर को गोली लगी। जानकारी मिलने पर गुरूवार सुबह एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल एएसपी आकाश भूरिया के साथ मुठभेड स्थल का मौका मुआयाना करने पहुंचे थे। उन्होंने थाना प्रभारी एवं मुठभेड के दौरान पुलिस पार्टी के कर्मचारियों से पुरी जानकारी ली है।

पुलिस ने कंजर के पास से मो.सा.नं.एमपी.07.एन.एम.1028, एक देशी 12 बोर का कट्टा मिला जिसको चैक करने पर चेम्बर में एक मिस 12 बोर का राउन्ड फंसा मिला तथा 12 बोर के 4 जिन्दा कारतूस,एक देशी 32 बोर की पिस्टल 2 जिंदा राउंड बरामद किए हैं।नागदा पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 353,307,34,25/27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

-गश्त के दौरान थाना प्रभारी को इनपुट मिला था। उसी आधार पर चेकिंग की जा रही थी। मोटर सायकल सवारों को रोकने पर उन्होंने आकस्मिक फायर कर दिया जिसमें टीआई बाल बाल बच गए।पुलिस की फायरिंग में एक कंजर घायल हुआ है। उसे अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। ये राजस्थान के लाखाखेडी का है। इसके साथी भागने में सफल रहे। ये वहां से आकर उज्जैन एवं रतलाम जिले में वारदातों को अंजाम देते हैं। घायल कंजर का ताल थाने में रेकार्ड मिला है। और रेकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds