Thief Arrested : दो साल पहले न्यूरोड से चुराई गई बुलेट पुलिस चैकिंग में मिली,बुलेट चोर गिरफ्तार
रतलाम,12 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर के विभिन्न इलाकों में मुस्तैदी से गश्त करने वाले चीता जवानों की सक्रियता के चलते दो साल पहले न्यू रोड से चुराई गई मोटर साइकिल पुलिस के हत्थे चढ गई। बाद में पुलिस ने इसे चुराने वाले आरोपी को भी धर दबोचा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,विगत 9 दिसम्बर की रात एक युवक टैैंकर रोड से इनफील्ड बुलेट पर जा रहा था। रात्रिगश्त कर रहे चीता जवानों ने जब उसे रोक कर पूछताछ की तो वह संतो,जनक उत्तर नहीं दे पाया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम राजकुमार पिता घनश्याम पंवार 19 निय टेंकर रोड बताया। राजकुमार ने बताया कि बुलेट क्र.एमपी 43 इसी 8565 उसका जीजा श्रवण पिता कन्हैयालाल माली नि.मालीकुआ रतलाम हालमुकाम काकनवानी झाबुआ 5-6 दिन पहले लेकर आया था और राजकुमार के घर रख कर चला गया।
इस पर से पुलिस ने काकनवानी से श्रवण माली को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि यह बुलेट उसने वर्ष 2021 मेंन्यूरोड से चुराई थी। जिस पर से थाना स्टेशन रोड पर प्रकरण भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने श्रवण माली को चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार करते हुए बुलेट को जब्त कर लिया है। आरोपी श्रवण के विरुद्ध पूर्व से कई अपराध दर्ज है।
चोरी की बुलेट और आरोपी को गिरफ्तार करने में .निरी. राजेन्द्र वर्मा, प्रआर धीरज गावडे, . आर. संजय चौहान, .आर. ईमरान,,.आर कारूलाल, आर. बबलु मालवीय, और आर दिनेश मईडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।