December 27, 2024

Crime news : नाबालिग की हत्या व तीन साल की मासूम से दुराचार करने वाले बदमाशों के घर चला मामा का बुलडोजर

shahdol

शहडोल,10मार्च(इ खबर टुडे)। शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चुनिया में नाबालिग की हत्या व खैरहा थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम से दुराचार के बाद उपचार के दौरान मौत मामले में आरोपियों के मकान प्रशासन ने ढहा दिए हैं। यह कार्रवाई अभी जारी है। दोनो घटनाओं के बदमाशों के खिलाफ प्रशासन एक्शन में आया और शुक्रवार को बदमाशों के घर की तरफ सुबह ही बुलडोजर रवाना कर दिया गया। एक दिन पूर्व ही उक्त कार्रवाई की रूप रेखा तैयार कर ली गई थी।

शुक्रवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चुनिया में प्रशासन व पुलिस बल पहुंचा। जहां 10 वर्षीय नाबालिग की हत्या करने वाले हत्यारे के घर को जमीं दोज करने कार्रवाई शुरू हुई। इसी प्रकार खैरहा थाना थाना क्षेत्र के ग्राम करकटी में 3 वर्षीय मासूम के साथ बेरहमी से मारपीट व दुष्कर्म करने वाले बदमाश के घर को ढहाना शुरू कर दिया गया। दो घंटे के भीतर दोनो वारदात के बदमाशों का मकान जमीं दोज कर दिया गया। जबकि दोनों घटना में बदमाशो पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।

खैरहा में कार्रवाई में मौके पर एसडीएम प्रगति वर्मा, थाना प्रभारी दिलीप सिंह, आरक्षक सतीश चौरसिया समेत पुलिस बल मौजूद रहा। इसी प्रकार चुनिया में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार समेत पुलिस अमला मौजूद रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds