बीएसएनएल ने धांसू 84 दिन वाला सस्ता रिचार्ज

Mobile Users News:बीएसएनएल ने 84 दिन वाला सस्ता रिचार्ज लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 3जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर मिलेगा। बीएसएनएल ने अपने एक्स हैंडल से इस नए प्लान की जानकारी शेयर की है। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 599 रुपये की कीमत में आता है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। यूजर्स को इस सस्ते रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। जल्द ही कंपनी एक लाख के आंकड़े वाले लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए इस सस्ते प्लान से नई चुनौती पेश कर दी है। बीएसएनएल इसके अलावा अपने नेटवर्क को भी एक्सपेंड कर रहा है। सरकारी कंपनी ने 75 हजार से ज्यादा नए 4जी मोबाइल टावर देशभर में लगा दिए हैं।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में भी अपना 4जी मोबाइल टावर लगा दिया है। कंपनी ने इस मोबाइल टावर को सीआरपीएफ के बेस कैंप में इंस्टॉल किया है, ताकि नक्सल प्रभावित इलाके में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। साथ ही, सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अंडमान और निकोबार आईलैंड में भी 4जी मोबाइल टावर लगाने का काम किया है। कंपनी का यह प्रीपेड प्लान डेली 3 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 252जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है।
400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल ऑफर
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने हर मोबाइल प्लान के साथ फ्री में बीआई टीवी ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स 400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल अपने मोबाइल में एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में इस सर्विस को पैन इंडिया में लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ अपने यूजर्स को कई सर्विसेज भी ऑफर कर रहा है।