July 6, 2024

Share market: शेयर बाजार में बहार से 59 हजार के पास पहुंचा BSE सेंसेक्स, ऑटो-टेलीकॉम शेयरों में हलचल

मुंबई,16 सितंबर (इ खबर)। गुरुवार को सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। आज सेंसेक्स 59 हजार के करीब चला गया। सरकार द्वारा राहत पैकेज के ऐलान के बाद ऑटो और टेलीकॉम शेयरों में काफी हलचल दिख रही है।

भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों बहार चल रही है। शेयर बाजार लगातार ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है। गुरुवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। आज सेंसेक्स 59 हजार के करीब चला गया। सरकार द्वारा राहत पैकेज के ऐलान के बाद आज ऑटो और टेलीकॉम शेयरों में काफी हलचल दिख रही है।

सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 158 अंकों की तेजी के साथ 58,881.04 पर खुला। सुबह 9.17 बजे के आसपास ही यह 185 अंकों की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई 58,908.18 पर चला गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 20 अंक की तेजी के साथ 17,539.20 पर खुला। थोड़ी ही देर में निफ्टी नए ऑल टाइम हाई लेवल 17,576.90 पर पहुंच गया।

टेलीकॉम और ऑटो शेयरों में हलचल
सरकार ने बुधवार को ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। इसके बाद से ही टेलीकॉम और ऑटो शेयरों में हलचल है। आज भारती एयरटेल करीब 2.5 फीसदी की तेजी के साथ सुबह 743.90 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में यह लाल निशान में चला गया. दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया करीब 15 फीसदी की तेजी के साथ आज 10.26 रुपये तक चला गया।

इसी तरह अनिल अंबानी समूह के रिलायंस कम्युनिकेशंस (R com) में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा और यह 3.42 रुपये तक चला गया। ऑटो कंपनियों की बात करें तो मारुति सुजुकी आज थोड़ी तेजी के साथ 6940 रुपये तक पहुंचा था, हालांकि बाद में यह लाल निशान में पहुंच गया। टाटा मोटर्स भी थोड़ी तेजी के साथ 314.70 रुपये तक पहुंचा था, लेकिन बाद में लाल निशान में पहुंच गया। हीरो मोटोकॉर्प करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 2913.40 रुपये तक चला गया।

बुधवार को भी अच्छी तेजी
हफ्ते के तीसरे कारोबारी सत्र में बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बहार दिखी। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 107 अंक की तेजी के साथ 58,354.11 पर खुला। दोपहर 2.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 528 अंकों की उछाल के साथ रिकाॅर्ड लेवल 58,775.26 पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 476.11 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर 58,723.20 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 7 अंक की तेजी के साथ 17,387.65 पर खुला. दोपहर 2.20 बजे के आसपास निफ्टी 151 अंक की तेजी के साथ 17,531.20 पर चला गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 139.45 अंकों की तेजी के साथ 17,519.45 पर बंद हुआ।

You may have missed