mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम/ Watchman killed: निर्माणाधीन बाइक शोरुम के चौकीदार की नृशंस हत्या, एक बाइक भी गायब, एसपी गौरव तिवारी मौके पर पहुंचे

रतलाम ,16 मई (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा नगर के मंदसौर रोड स्थित बाइक के निर्माणाधीन शोरूम में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बुजुर्ग चौकीदार की हत्या कर दी गई। चौकीदार के सिर पर चोट मिली है। माना जा रहा है कि बदमाशों ने चौकीदार को पहले मारा और फिर रस्सी से पैर बांध दिए। बदमाश वहां से एक बाइक लेकर भाग निकले।

बदमाशो का पता नहीं चल पाया। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है, एक कैमरे में तीन संदिग्ध कैद हुए है, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन शोरूम में रात के समय निगरानी के लिए 65 वर्षीय चौकीदार शंभुसिंह राठौड़ चौकीदारी करते हैं। वे शनिवार रात शो रूम में चौकीदारी कर रहे थे, तभी देर रात बदमाश वहां पहुंचे और उनकी हत्या कर दी ओर वहां से एक बाइक ले गए।

रविवार सुबह घर नहीं पहुंचने पर स्वजन ने फोन काल किए, लेकिन शंभूसिंह ने अटेंड नहीं किए तो उनका पुत्र विजय शो रूम पहुंचा। तब घटना का पता चला। उसने देखा कि उसके पिता जिस पलंग पर सोते थे, उससे 30 से 35 फिट दूर उनका शव पड़ा हुवा था तथा उनके पैर रस्सी से बंधे हुए थे। उसने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। कुछ देर बाद रतलाम से एसपी गौरव तिवारी व एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल व शव की जांच की। इसके बाद शव जांच के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

बताया जाता है कि निर्माणाधीन शोरूम की दूसरी मंजिल पर 91 नई बाइके रखी थीं। एक बाइक गायब है। एक अन्य बाइक परिसर में ही अलग स्थान पर खड़ी मिली। शायद यह बाइक भी वे ले जा रहे होंगे, लेकिन चालू नहीं होने पर वे नहीं ले जा पाए।

Back to top button