December 25, 2024

Drug Smuggling : जावरा में एक लाख से ज्यादा मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद,इन्दौर की दो महिलाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार

police

रतलाम,10 जून (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा कस्बे में पुलिस ने एक लाख रु. से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस मामले में इन्दौर निवासी दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को यह उल्लेखनीय सफलता तत्परतापूर्वक वाहन चैकिंग के दौरान प्राप्त हुई। गुरुवार शाम को जावरा शहर थाने की पुलिस के द्वारा अजमेरी गेट पर वाहनों की रुटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की आल्टो 800 क्र. एमपी 09-टीए-8609 वहां से गुजरी जिसमें दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग सवार थे। चैकिंग के दौरान जब पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की तो ड्राईवर ने नौगांवा राजस्थान से आना बताया जबकि वाहन में सवार अन्य व्यक्तियों ने मन्दसौर से आना बताया। कार में सवार अलग अलग लोगों की अलग अलग बातें सुनकर पुलिस का माथा ठनका। पुलिस ने वाहन में सवार लोगों की बारीकी से तलाशी ली,तो एक व्यक्ति अमजद के कपडों में से प्लास्टिक की थैली में रखी गई सौ ग्र्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।

मादक पदार्थ बरामद होने के बाद पुलिस ने कार में सवार सभी व्यक्तियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे प्रतापगढ राजस्थान के नौगावां से उक्त मादक पदार्थ लेकर आए है,जिसे वे इन्दौर के आजाद नगर इलाके में छोटी पुडियाओं में बेचने वाले थे। पकडे लोगों ने अपने नाम अमजद पिता गुलाब खान 38,उसकी पत्नी चांदनी बी पति अमजद 29,मां शहनाज बी पति गुलाब खान 65 और चचेरा भाई मो.वसीम पिता मो.सिद्धीक खान 40 और ड्राइवर मेहमूद खान पिता मकबूल खान बताए। ये सभी आरोपी इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहवासी है।
आरोपियों ने बताया कि वे नौगावां (राजस्थान) से मादक पदार्थ लेकर आते थे,जिसे अमजद का छोटा भाई इमरान एक अन्य व्यक्ति रफीक छोटी छोटी पुडियाएं बनाकर नशेडियों को बेचते थे। इमरान और रफीक पूर्व में जावरा में ही रहते थे,जो आजकल नशे के धन्धे के चलते इन्दौर में रहने लगे है।

जावरा शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि उक्त पांचों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर इन्दौर के आजाद नगर इलाके में नशे के व्यापार में लगे अन्य लोगों की धरपकड भी की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds