November 5, 2024

Bullet Train Bridge : गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का निर्माणाधीन पुल गिरा, 1 की मौत, कई लोगों के फंसने की आशंका

अहमदाबाद,05 नवम्बर (इ खबर टुडे)। गुजरात के आणंद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए बन रहा एक पुल गिर गया। मंगलवार को यह हादसा हुआ। आशंका है कि कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। सूचना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। आणंद पुलिस, दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत वलसाड के नजदीक बन रहे पुल का हिस्सा गिरा है। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा वलसाड के पास हुआ। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल के गार्डर अचानक गिर गए। इससे पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। हादसे की सूचना मिलते ही आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं अब तक दो मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। हालांकि कई लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई गई है।

जांच के आदेश दिए

यह पुल मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा था। इस प्रोजेक्ट का मकसद भारत में रेल यात्रा में क्रांति लाना है। अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में स्ट्रक्चरल खामियों की आशंका जताई जा रही है। लेकिन हादसे के असली कारणों का पता पूरी जांच के बाद ही चल पाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds