April 25, 2024

Election Result : मेघालय में तृणमूल का ‘ड्रीम रन’ तोड़ NPP ने की जोरदार वापसी, नगालैंड, त्रिपुरा में BJP+ को बहुमत

नई दिल्ली,02मार्च(इ खबर टुडे)। त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। नागालैंड को छोड़कर अन्य दो राज्यों में काफी कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। त्रिपुरा में भाजपा बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही है। उसे ट्राइबल सीटों पर टिपरा मोथा ने काफी नुकसान पहुंचाया है।

कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहा है। त्रिपुरा में रुझानों के मुताबिक भाजपा 30 सीटों पर आगे है। टिपरा मोथा यहां 13 सीटों पर आगे है। लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन 16 सीटों पर आगे है। दूसरी ओर मेघालय में कॉनरॉड संगमा की एनपीपी अब अच्छी स्थिति में पहुंच गई है, जो पहले टीएमसी पिछड़ती हुई दिख रही थी। मेघालय में एनपीपी 26 सीटों पर आगे है, अन्य 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं. टीएमसी 6 सीटों पर खिसक गई है।

नगालैंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान के अनुसार, सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की ओर बढ़ता दिख रहा है। टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे रूझानों में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन मतगणना शुरू होने के बाद से ही 40 से अधिक सीट पर आगे है, जबकि एनपीएफ ने छह सीट पर बढ़त बना रखी है। मतगणना गुरुवार सुबह आठ डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई।

नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसवि पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था। एनडीपीपी ने 40, जबकि भाजपा ने 20 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे। वहीं, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने 22 सीट पर चुनाव लड़ा था। वर्ष 2003 तक राज्य पर राज करने वाली कांग्रेस ने 23 सीट पर किस्मत आजमाई. वर्तमान विधानसभा में उसका कोई सदस्य नहीं है।

मेघालय में अब पासा पलटता हुआ दिख रहा है। कॉनरॉड संगमा की एनपीपी अब सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई दिख रही है। एनपीपी ताजा रुझानों में 23 सीटों पर आगे चल रही है। टीएमसी जो कुछ देर पहले तक किंगमेकर की भूमिका में दिख रही थी, अब सिर्फ 8 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। मेघालय में भाजपा और कांग्रेस 6-6 सीटों पर आगे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds