December 26, 2024

accident news: रामपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 5 की मौत

IMG_20220205_081427

रामपुर,05फरवरी(इ खबर टुडे)। टांडा इलाके में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार पलट गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में कुल छह लोग सवार थे।

टांडा थाना क्षेत्र में सीकमपुर चौराहे के पास ये हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 10 बजे दुर्घटना घटी। सभी मृतक मुरादाबाद के जयंतीपुर के रहने वाले थे और एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। सीकमपुर चौराहे के पास रोड ब्रेकर का अंदाजा नहीं मिला और तेज रफ्तार कार पलट गई। इसके बाद कई पलटियां खाई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े। कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रामपुर पुलिस ने मीडिया को बताया कि कार सवार सभी उत्तराखंड के सुल्तानपुर पट्टी किसी शादी समारोह में गए थे। लौटते वक्त हादसा हुआ। मृतकों में तीन की शिनाख्त हो गई। इनके नाम पूरन दिवाकर, मनोज दिवाकर और ड्राइवर हरेंद्र ठाकुर हैं। दो मृतकों की देर रात तक पहचान नहीं हो पाई थी।

उन्नाव में भी तीन पुलिसकर्मी की मौत
उन्नाव में शुक्रवार रात पीआरवी पर ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। पीआरवी में बैठे सभी पुलिसकर्मी ट्रक के नीचे दब गए। क्रेन मंगाकर ट्रक को पीआरवी के ऊपर से हटाया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने घटना में तीन आरक्षी की मौत होने की जानकारी दी। घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करौंदी से इनोवा एसआर पेट्रोल पंप सफीपुर की तरफ जा रही थी। उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक सफीपुर की तरफ जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर पलट गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds