BPL कार्ड होल्डर सावधान : लिस्ट से नाम कटना लगभग तय, कार्रवाई जारी

haryana news:प्रदेश में बीपीएल परिवारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर साल बढ़ते बीपीएल परिवारों की संख्या को लेकर हरियाणा विधानसभा में गरीबी रेखा से नीचे कार्ड धारकों की बढ़ती संख्या का मुद्दा उठने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। अब परिवार पहचान पत्र (PPP) में गलत जानकारी देकर बीपीएल सूची में नाम जोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने बीपीएल कार्ड धारकों की सटीकता जांचने के लिए प्रदेश के हर जिले में व्यापक सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे में कई हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं, जहां लोगों ने कम आय दर्शाकर बीपीएल लाभ उठाने की कोशिश की, जबकि उनके पास बहुमंजिला मकान और लाखों की वार्षिक आय है। बिजली की खपत भी इन लोगों की ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद बीपीएल का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब कार्ड कटने की तलवार लटक चुकी है।
जिलों में की जा रही सूची तैयार
प्रदेश के प्रत्येक जिले में ब्लॉक वाइज सूची तैयार की जा रही है। टीमें घर-घर जाकर सत्यापन कर रही हैं। जिन लोगों के पास कई मंजिला मकान या छह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पाई गई, उनकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जा रही है। लाभार्थियों ने खेतों में ढाणी बनाकर बीपीएल सूची में नाम जुड़वाया हुआ मिला है। सर्वे के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए, जहां लोग सरकार की योजनाओं का अनुचित लाभ उठा रहे थे।
प्रशासन की टीमें जब मौके पर जांच करने पहुंचीं, तो लक्जरी मकान, खेती की जमीन और ऊंची आय वाले लोगों के बीपीएल कार्ड पाए गए। ऐसे मामलों को लेकर अब रिपोर्ट तैयार कर एडीसी कार्यालय के माध्यम से फूड एंड सप्लाई विभाग को भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द इन अपात्र लोगों के नाम हटाए जा सकें।
कार्रवाई की भी आशंका
हरियाणा में बीपीएल सूची की सख्ती से जांच जारी है, ऐसे में गलत तरीके से लाभ ले रहे लोगों पर जल्द गाज गिर सकती है। पहले भी इस प्रकार के आदेश सरकार जारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस बार सर्वे रिपोर्ट जारी होने के बाद गलत जानकारी देकर बीपीएल का लाभ लेने वाले लोगों पर कार्रवाई हो सकती है। उनको जितने पैसे का राशन लिया है, उसे वापस सरकार के पास जमा भी करवाना पड़ सकता है।