December 24, 2024

Book Present : जावरा शहर काज़ी हाफिज भुरू मियां को वैचारिक समन्वय पुस्तक भेंट कर,देश मे अमन चैन कायम रहने की दुआ की गई

book gift

जावरा,30 जुलाई (इ खबरटुडे)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक आदरणीय इंद्रेश कुमार जी के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत मे मंच के पदाधिकारियों द्वारा “वैचारिक समन्वय” शीर्षक की पुस्तक भेंट की जा रही हैं। इसी तारतम्य में जावरा के शहर काज़ी हाफिज भुरू मिया को यह पुस्तक भेंट की गई।
डॉ ख्वाजा इफ्तेखार एहमद द्वारा लिखी गई पुस्तक “वैचारिक समन्वय” जिसका विमोचन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक आदरणीय डॉ मोहन भागवत जी द्वारा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संगठन हिंदुस्तानी फर्स्ट हिंदुस्तानी बेस्ट संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया था । कार्यक्रम का संचालन मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफ़ज़ाल जी द्वारा किया गया एवं “हिंदुस्तानी फर्स्ट हिंदुस्तानी बेस्ट” के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शाहिद अख्तर द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।मंच के राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जुयाल जी, राष्ट्रीय संयोजक एस के मुद्दीन जी, विराग पाचपोर जी आदि उपस्थित थे।
इसी तारतम्य मैं मंच के राष्ट्रीय संयोजक एस के मुद्दीन जी के मार्गदर्शन में मालवा क्षेत्र के समाजसेवी शहर काजी जावरा हाफिज भुरू मियां को मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के मालवा प्रान्त सह संयोजक एवं जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष इफ्तेखार पठान द्वारा पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक प्रोफैसर इमरान हुसैन, जिला वक्फ बोर्ड कोशाध्यक्ष अब्दुल रज़्ज़ाक झाला जी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मंसूर जमादार, दरगाह अबु सईद सरकार कमेटी कोषाध्यक्ष बाबर खान, फ़राज़ पठान आदि उपस्थित थे। पुस्तक भेंट लेने के पश्चात हाफ़िज़ भुरू मियां के द्वारा पूरे देश मे अमन चैन कायम रहे और हमारा दश उन्नति करे ऐसी दुआ की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds