December 23, 2024

पाकिस्तान से आई कॉल : सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

BOMB

नई दिल्ली,19 नवम्बर (खबर टुडे)। देश की न्याय प्रणाली और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाते हुए सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार आशुतोष को वॉट्सऐप पर रिकॉर्डिंग भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है।

धमकी देने वाले ने सोमवार (18 नवंबर) रात पाकिस्तान नंबर से Voice message भेजकर कहा कि हाईकोर्ट को क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद आशुतोष ने पुलिस से शिकायत की है।

शामली के कांधला निवासी आशुतोष पांडेय श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में पक्षकार हैं। आशुतोष श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। आशुतोष के मुताबिक, सोमवार रात 1:37 से 1:40 बजे के बीच पाकिस्तान के नंबर 923161832314 से धमकी भरे 6 voice message वॉट्सऐप नंबर पर आए। इसके बाद 2.36 बजे वॉट्सऐप कॉल कर धमकी दी गई।

मंगलवार को बम धमाके करेंगे
रिकॉर्डिंग भेजने वाले ने कहा है कि हाईकोर्ट को क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। तुम्हारे में दम नहीं है। 19 नवंबर मंगलवार को तुझे बताएंगे, बम धमाके करेंगे। हाईकोर्ट में तुझे बम से उड़ा देंगे। मथुरा, दिल्ली… हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को उड़ा देंगे। इसके बाद 3.02 बजे मैसेज भेजा, जिसमें लिखा- 19 नवंबर की सुबह पहले प्रयागराज स्टेशन और फिर हाईकोर्ट को उड़ाएंगे।

हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के 18 मामलों की सुनवाई मंगलवार दोपहर 2 बजे से इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। जस्टिस आरएम मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई होनी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पक्ष को कोर्ट से बड़े फैसले की उम्मीद है।

13 नवंबर को भी दी थी धमकी
बता दें कि 13 नवंबर को भी आशुतोष को वॉट्सऐप पर रिकॉर्डिंग भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी। पाकिस्तान के नंबर +92 302 9854231 से 22 ऑडियो रिकॉर्डिंग आशुतोष के नंबर पर आई थी। रिकॉर्डिंग को सुना तो उसमें हाईकोर्ट और आशुतोष को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी भरी रिकॉर्डिंग मिलने के बाद आशुतोष ने शामली पुलिस से शिकायत की थी।

आशुतोष पांडे ने शाही ईदगाह में अवैध रूप से बिजली चलाने की शिकायत की थी। शिकायत पर बिजली विभाग और पुलिस ने शाही ईदगाह के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की थी। आशुतोष का कहना है कि पहले भी उन्हें धमकी मिल चुकी है। प्रयागराज, कौशांबी फतेहपुर और मथुरा में केस दर्ज कराए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds