
Rajasthan News: गुलाबी नगरी के नाम से जाने वाले जयपुर में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगना शुरू हो गया हैं। जहां पर जयपुर एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने का सिलसिला जारी हैं और उनके फेन का भी आसपास के क्षेत्र में आना शुरू हो गया हैं।
जयपुर में रविवार यानी नौ मार्च को IIFA Awards 2025 होने वाला हैं। आईफा ट्रॉफी को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अभी से आने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। जहां पर दिल्ली व मुंबई से आने वाली फ्लाइट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आ रही हैं और उनको देखने व मिलने के लिए फेंस का आना भी शुरू हो गया हैं।
लोगों की भीड़ को देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा को बढ़ा दिया हैं, ताकि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को आयोजन स्थल तक सुरक्षित लेकर जाया जा सके। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नियमित चलने वाली फ्लाइट में आ रहे हैं, लेकिन बालीबुड स्टार शाहरूख खान सहित अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज चार्टर प्लेन से जयपुर पहुंचेंगे।
उनकी रविवार को अवार्ड कार्यक्रम शुरू होने से पहले पहुंचने की उम्मीद हैं। हालांकि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का वीरवार से आने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं और जयपुर शहर में अलग ही रंगत दिखाई दे रही हैं। IIFA Awards 2025 का आयोजन जयपुर में किया जा रहा हैं।
इसमें 400 से अधिक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसमें पहुंचने की उम्मीद हैं। बॉलीवुड सितारों के एयरपोर्ट पहुंचने पर सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें सीधे पोर्च तक ले जाया जा रहा है, ताकि वे जल्द से जल्द होटल या वेन्यू तक पहुंच सकें।
अभिनेत्री बनी हुई आकर्षण का केंद्र
आईफा ट्रॉफी के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का वीरवार को ही आगमन शुरू हो चुका हैं। जहां पर फैंस के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
आईफा ट्रॉफी में शामिल होने के लिए अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अभिनेता विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी सहित कई अभिनेता अब तक जयपुर शहर में पहुंच चुके हैं और होटल में रुके हुए हैं। आईफा ट्रॉफी में आए अभिनेत्री व अभिनेता लगातार गुलाबी शहर की खूबसूरती को देख रहे हैं। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में भी घूम रहे हैं।