December 26, 2024

Blood Donation : सागोद की जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन,60 यूनिट रक्तदान किया

blood danation2

रतलाम,20 जुलाई (इ खबरटुडे)। सागोद की जय मां अम्बे शक्ति सामाजिक सेवा समिति द्वारा मानव सेवा रक्त केन्द्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में संस्था से जुडे सदस्यों बढ चढ कर हिस्सा लिया और कुल साठ यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

मानव सेवा समिति रक्त केंद्र पर जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति, सांगोद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर अतिथि मोहनलाल पाटीदार( मुरलीवाला) विशेष वक्ता गोविंद काकानी, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश शर्मा ,संरक्षक विजय पाटीदार, सचिव महेश पाटीदार, कार्यक्रम संयोजक गणपत पाटीदार द्वारा किया | स्वागत उद्बोधन देते हुए डॉ प्रकाश शर्मा ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर को आज की आवश्यकता बताया|

मुख्य वक्ता समाजसेवी गोविंद काकानी ने समिति के युवा सदस्यों द्वारा जो जोश एवं ऊर्जा के साथ लगातार दूसरा शानदार रक्तदान शिविर की तैयारी को सफल बताते हुए आने वाले समय मैं युवाओं को अपने पास अपने रक्त समूह के 5 से 10 लोगों के नाम लिख कर रखने के लिए आग्रह किया| दुर्घटना के समय में यह सूची बहुत काम आएगी| मुख्य अतिथि मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरलीवाला) ने संस्था द्वारा रक्तदान शिविर मानव सेवा समिति में लगाने पर उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं युवाओं को सेवा कार्यों में और अधिक संख्या में जुड़ने के लिए निवेदन किया|
जय मां अंबे शक्ति समिति के संरक्षक विजय पाटीदार ने संस्था के लिए तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया|
रक्तदान कार्यक्रम में 60 युवाओं ने रक्तदान किया |रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, मीडिया प्रभारी चेतन पाटीदार, संयोजक संजय सोमरवाल,श्रीपाल पाटीदार,नारायण पाटीदार ,अजय पाटीदार, प्रभुलाल पाटीदार, शंकर पाटीदार, सुरेश मालवीय, प्रदीप शर्मा, घनश्याम पाटीदार, मनोज पाटीदार, हरिओम पाटीदार ,लक्की पाटीदार, बाबूलाल जी, ओम प्रकाश , संजय प्रसाद बारी, चेतन गवली,मदनलाल अग्रवाल,राहुल जाजोरिया, पंकज जटिया , चंद्रशेखर प्रजापत, दीपक पाटीदार,जुगलकिशोर पाटीदार,रोहित चावड़ा, राहुल गवली सहित अनेक रक्त दाताओं ने रक्तदान किया साथ में सदैव रक्तदान करने और कोरोना नियमों का पालन करने व करवाने में मदद करने का संकल्प लिया |
मानव सेवा समिति की ओर से पूर्व अध्यक्ष नजीर भाई शेरानी, रविंद्र बक्शी, विवेक बक्शी, डॉक्टर इंदरमल मेहता द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए | कार्यक्रम का संचालन हरिओम पाटीदार एवं आभार गणपत पाटीदार ने माना|

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds