December 26, 2024

खेत मालिक को अपने प्रेम जाल में फंसा कर किया ब्लैकमैल ,परेशान युवक ने पिया था कीटनाशक ,आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली दो महिला गिरफ्तार

praksh

रतलाम,03 अप्रैल (इ खबर टुडे)। जिस मालिक के खेत पर नौकरी की और वर्षों तक की लेकिन नीयत खराब होने के बाद उसी मालिक को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शुरू हुआ ब्लैकमैल का खेल। जब तक युवक उन महिलाओं को रुपये देता रहा तब तक सब ठीक रहा लेकिन जैसे ही युवक ने रुपए देना बंद किए तो उसे महिलाओं ने ब्लैकमैल करना शुरू कर दिया। डिप्रेशन में आए युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार डीडीनगर थाने के अंतर्गत गोशाला रोड निवासी प्रकाश मोठिया की जहर पीकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद दो महिलाओं पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज किया है।

युवक ने 21 अक्टूबर 2021 को जहर पी लिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। अब पुलिस ने जांच के बाद दो महिलाओं पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज किया है।

कीटनाशक दवाई पी
डीडीनगर थाने के एएसआई विनोद कटारा ने बताया 21 अक्टूबर 2021 को जिला अस्पताल से मृतक प्रकाश पिता बिहारीलाल मोठिया 45 निवासी गौशाला रोड के पायजन पीने से उपचार के लिए भर्ती होने की सूचना मिली थी।

बाद में सीएचएल जैन दिवाकर अस्पताल का कीटनाशक नाशक दवाई पीने के कारण मृत अवस्था में लाने के संबंध में सूचना मिली थी। मर्ग कायम कर जांच की गई। जांच के दौरान मृतक की पत्नी और भाइयों से कथन लिए थे। इस आधार पर दो महिलाओं गुड्डीबाई और सुगना बाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज किया गया है।

ब्लैक मैल करने लगी थी महिलाएं
मृतक की पत्नी गीताबाई, भाई दीपक, दिनेश मोठिया ने अपने कथनों में बताया कि सुगनाबाई व गुड्डीबाई उनके खेत पर काफी वर्षो से मजदूरी कर रही थी। दोनों की दोस्ती हो जाने के कारण दोनों को साथ में रखना तथा खर्चे के पैसे देते थे।

जब प्रकाश ने सुगनाबाई व गुड्डीबाई को उधारी में रुपए पैसे देना तथा बातचीत करना बंद कर दिया तो दोनों मृतक प्रकाश को ब्लैक मेल कर रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपयों के लिए परेशान करती थी।

प्रकाश इसी बात को लेकर मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। घटना दिनांक को भी सुगनाबाई व गुड्डीबाई ने रुपयों के लिए झगड़ा किया था। इससे मृतक प्रकाश मोठिया ने जहर खा लिया और बाद में उसकी मौत हो गई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds