December 25, 2024

BJP कार्यकारिणी में PM मोदी का सख्त संदेश, कहा- रिश्तेदारों को टिकट के लिए ना बनाएं दबाव

modi-2

नई दिल्ली, 07 जनवरी(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत पक्की करने का आह्वान किया.पीएम मोदी ने बैठक में पार्टी नेताओं से कहा कि चुनाव में आपने रिश्तेदारों, भाई, भतीजों, बेटे, बेटियों को टिकट देने के लिए दवाब नहीं बनाएं. उन्होंने कहा, ‘संगठन को उचित लगेगा तो टिकेट दिया जाएगा. सभी को चुनाव में मिल कर काम करना है और सभी पांच राज्यों में जीत पक्की करनी है.’

केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कार्यकारिणी में पीएम मोदी के भाषण के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी. उन्होंने संवादादाताओं को बताया, ‘पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है, जिसे अपने कार्यकर्ताओं का सपोर्ट है. पार्टी में जमीनी सच्चाई को पहचानने वाले लोग हैं.’

प्रसाद के अनुसार, पीएम मोदी ने नोटबंदी के हुए लाभ का जिक्र करते हुए नगदी का विस्तार ही भ्रष्टाचार की जड़ है. बेनामी संपत्ति को सबसे ज्यादा मजबूती नकदी से ही मिलती है.

पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, गरीबों ने दिल से माना कि नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार की बुराई को खत्म करने वाला साबित होगा. देश की जनता ने कुछ दिनों की कठिनाई को स्वीकार करते हुए इसका सामना किया.

बकौल प्रसाद पीएम मोदी ने कहा कि इन दो महीनों में भारत की समाजिक शक्ति देखने को मिली. गरीब और गरीबी हमारे लिए सिर्फ चुनाव जीतने का साधन नहीं, ये हमारे लिए सेवा का अवसर है. गरीब की सेना प्रभु की सेवा की तरह है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं गरीबी में जन्मा और गरीबी को जिया हूं. कुछ लोग सिर्फ स्टाइल की चिंता करते हैं, लेकिन हमारी सरकार गरीबों के जीवनस्तर की चिंता करती है.’ पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की ताकत को हमारी सरकार बढ़ाएगी. गरीबों के लिए जो काम हमने किए, उसे आप बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे.

पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि चुनाव में बीजेपी के पक्ष में स्थिति अच्छी है. कार्यकर्ता बूथ पर प्रभावी काम करें. आलोचना का स्वागत करें, आरोपों से घबराएं नहीं. हमारे अंदर की सच्चाई और संकल्प हमें अच्छाई की दिशआ में आगे बढ़ाती रहेगी.

इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले में पारदर्शिता होनी चाहिए और बीजेपी इसका पूरा समर्थन करती है. पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकारिणी में पोलीटिकल फंडिंग में पारदर्शिता पर जोर देने की बात कही.

जेटली ने बताए नोटबंदी के फायदे
इससे पहले कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे एवं अंतिम दिन वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को लेकर आर्थिक प्रस्ताव पेश किया. इस आर्थिक प्रस्ताव में वित्तमंत्री जेटली का पूरा फोकस नोटबंदी के फायदे पर था. जेटली ने कहा कि नोटबंदी का मकसद काले धन और भ्रष्टाचार को रोकना था. काले धन को लेकर 2014 के आम चुनाव में हमने जो लोगों से वादा किया था, उसे पूरा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का एक मकसद जाली नोटों और आतंकवादियों के लाइफ लाइन पर चोट पहुंचाना था और इस नोटबंदी से आतंकवादियों की कमर टूट गई है.

वहीं सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की इस बैठक में एक सदस्य ने जब कहा कि केंद्र सरकार के कुछ फैसलों से हमारे कोर वोट बैंक समुदाय (बिजनेस वर्ग) को चोट पहुंच रही है, तब बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि चिंता मत करें, हमारा वोट बैंक बदल रहा है.

अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी को बताया ऐतिहासिक
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को अपने भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी को देश के लिए ऐतिहासिक कदम बताया था. इससे साफ है कि पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के मुद्दे को तो चुनाव में लेकर जाएगी. साथ ही विकास का मुद्दा पार्टी के लिए इन चुनावों में अहम होगा.

बता दें कि अगले महीने से शुरू हो रहे पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए खासे महत्वपूण माने जा रहे हैं, जो कि पार्टी की दिशा तय करेंगे. ऐसे में दो दिनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में पार्टी के चुनाव एजेंडे पर पूरा फोकस रहा.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds