December 25, 2024

मालवी कलेवर में सुसज्जित होगा भाजपा प्रशिक्षण वर्ग स्थल

bjp logo

उज्जैन,09 फरवरी (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )।उज्जैन में 12-13 फरवरी को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग स्थल मालवी कलेवर में सुसज्जित होगा। कायर्‍क्रम स्थल सम्राट विक्रमादित्य परिसर को मालवी कलेवर में सुसज्जित किया जाएगा एवम वर्ग के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे । दो दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश से लगभग 200 की संख्या में आगंतुक सम्मिलित होंगे ।

मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार मंगलवार को प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर वर्ग प्रभारी विजय दुबे के मार्गदर्शन में आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसके अंतर्गत विभिन्न टोलियां बनाकर व्यवस्था वितरण किया गया ।होने वाले प्रशिक्षण वर्ग के लिए मंगलवार को मित्तल एवेन्यू में कामकाजी बैठक आयोजित की गई जिसमें व्यवस्था वितरण की दृष्टि से विभिन्न समितियां गठित की गई ।

श्री दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण वर्ग सिर्फ बाहर से पधारे आगंतुकों का नहीं है अपितु व्यवस्था में लगे उज्जैन के प्रत्येक कार्यकर्ता का भी है कि हम स्वयं अनुशासित रहते हुए अपने कार्यकौशल से कितनी अच्छी व्यवस्था आगंतुकों के लिए उपलब्ध करवा पाते हैं जिससे उज्जैन से जाने के पश्चात प्रत्येक व्यक्ति के मनमस्तिष्क उज्जैन के लिए सकारात्मक छबि इंगित हो ।

व्यवस्था संबंधी जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपादित करने हेतु व्यवस्थाओं की विभिन्न टोलियां बनाई गई है जिसमें आवास व्यवस्था , पंजीयन व्यवस्था , भोजन व्यबस्था , मीडिया व्यवस्था , आंतरिक साजसज्जा व्यवस्था , विशेष अतिथि व्यवस्था , सुरक्षा सहित अन्य व्यस्थाओं को शामिल किया गया है ।व्यवस्था प्रभारी अनिल जैन कलुहेड़ा के अनुसार कायर्‍क्रम स्थल सम्राट विक्रमादित्य परिसर को मालवी कलेवर में सुसज्जित किया जाएगा एवम वर्ग के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे ।

दो दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश से लगभग 200 की संख्या में आगंतुक सम्मिलित होंगे ! बैठक में प्रमुख रूप से संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लिटोरिया ,जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ,जगदीश अग्रवाल , प्रदीप त्रिपाठी , जयप्रकाश चतुर्वेदी आदि मंचासीन रहे ।संचालन सुरेश गिरी ने किया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds