November 14, 2024

रतलाम जिले में शानदार जीत पर भाजपा ने किया मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित, भाजपा कार्यालय और चुनाव कार्यालय पर मना जीत का जश्न, जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप को मुंह मीठा करा कर दी बधाई

रतलाम, 04 जून(इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रतलाम जिले से जुड़ी तीनों लोकसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत से कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है। चुनाव परिणाम आने के बाद कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर जीत का जश्न मनाया। भाजपा ने जिले के मतदाताओं को इस जीत पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय एवं आलोट विधायक डॉ. चिन्तामणि मालवीय ने लोकसभा चुनाव की जीत पर मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए प्रचण्ड जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाताओं ने भाजपा नेतृत्व के प्रति जो उत्साह जताया है, उसे कायम रखते हुए पार्टी विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करती रहेगी। भाजपा ने जिले से जुड़ी रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय सीट पर 2 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की है जबकि मंदसौर-जावरा सीट पर साढ़े चार लाख से अधिक मतों एवं उज्जैन-आलोट सीट पर 3 लाख से अधिक मतों की जीत दर्ज की है।
जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैलेस रोड़ स्थित कार्यालय पहुंचकर जीत की खुशियां मनाई।

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एवं जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय की उपस्थिति में पहले भाजपा के पितृपुरूषों पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाइयां दी। इसके बाद कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी भी की गई। भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इसके बाद रतलाम शहर विधानसभा के चुनाव कार्यालय पहुंचे और कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के नेतृत्व में जीत की खुशियां मनाई।

यहां मंत्री श्री काश्यप को साफा पहनाकर बधाइयां दी गई। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विनोद यादव, निलेश गांधी, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, विधानसभा सह संयोजक प्रहलाद राठौड़, सोशल मीडिया संयोजक करन वशिष्ट, प्रबंध समिति सदस्य प्रवीण सोनी, विनोद करमचंदानी, पवन सोमानी, हेमन्त राहोरी, सुबेन्द्र सिंह, गुर्जर, निलेश राव, रजनीश गोयल, सोनू चौहान एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

You may have missed

This will close in 0 seconds